Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetThomson लाया सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की नई रेंज, कीमत 7590 रुपये...

Thomson लाया सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की नई रेंज, कीमत 7590 रुपये से शुरू


इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Thomson ने सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की नई रेंज लॉन्च की है। इसकी सेल 4 अगस्त से फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज में आयोजित की जाएगी। इस नई रेंज के तहत 7 किलो, 7.5 किलो, 8 किलो और 8.5 किलो की वॉशिंग मशीन शामिल हैं। इन सभी को भारत में मैन्यूफैक्चर किया गया है। इनकी कीमत 7,590 रुपये से शुरू होती है।

Thomson सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन रेंज के फीचर्स:

इनमें कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। ये ट्विन वॉटर इनलेट, 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर, ऑटोमैटिक इंबैलैंस करेक्शन, ऑटोमैटिक पावर सप्लाई कट ऑफर, टब क्लीन, एयर ड्राई, वॉटर रिसाइकल, 24 घंटे प्रीसेट जैसे फीचर्स के साथ आती है। इन्हें रस्ट फ्री प्लास्टिक बॉडी से बनाया गया है। साथ ही ट्रांसपेरेंट ग्लास लिड समेत बजर भी मौजूद है।

कपड़ों के साथ-साथ खुद की भी धुलाई करेगी मशीन

स्पेशल फीचर:

  • इसमें सोक ऑप्शन दिया गया है जो डिटर्जेंट के साथ कपड़ों को सोक करने की सुविधा देता है।
  • इसमें 3D रोलर्स दिए गए हैं जिन्हें 3 डायमेंशनल वॉश के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • वॉटरफॉल फीचर मौजूद है जो सोकिंग प्रोसेसर में डिटर्जेंट अच्छे से मिक्स करने में मदद करता है।
  • इसमें मैजिक फिल्टर दिया गया है। साथ ही वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है।
  • टर्बो ड्राइ स्पिन फीचर दिया गया है। वहीं, ABS बॉडी के साथ इसे बनाया गया है।

कीमत:

  • 7 किलो (TSA7000SP) की कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 7,590 रुपये है।
  • 7.5 किलो (TSA7500SP) की कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 7,999 रुपये है।
  • 8.5 किलो (TSA8500SP) की कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 8,999 रुपये है।
  • 7.5 किलो की (TSA7500SPH) कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 8,499 रुपये है।
  • 8 किलो (TSA8000SPG) की कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 9,499 रुपये है।
  • 8.5 किलो (TSA8500SPG) की कैपेसिटी वाली मशीन की कीमत 9,999 रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments