Last Updated:
Crime news: अहमदाबाद के युवक ने शादी के लिए 2.5 लाख रुपए और गहने दिए, लेकिन शादी के अगले दिन दुल्हन और उसका भाई फरार हो गए. शादी का नाटक कर युवक से ठगी की गई, पुलिस ने जांच शुरू की है.
शादी के नाम पर ठगी
अहमदाबाद के निकोल इलाके में रहने वाले एक युवक ने 2017 में पत्नी से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद वह अकेले जीवन बिता रहा था और एक निजी दुकान में सेल्स कोऑर्डिनेटर की नौकरी कर रहा था. करीब चार महीने पहले उसके मामा ने उसे बताया कि एक भरत वसौया नामक व्यक्ति की बहन धरम अभी अविवाहित है और वह उसकी दुकान पर आती है. मामा ने दोनों की मुलाकात करवाई, बातचीत के बाद युवक और युवती ने शादी करने का फैसला कर लिया.
शादी से पहले ही युवक से मांगी गई मोटी रकम
शादी तय होते ही भरत वसौया ने युवक से कहा कि लड़की की मां को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही शादी की खरीदारी और अन्य खर्चों के लिए 1.60 लाख रुपये की मांग की गई. युवक ने भरत को कुल 2.15 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में दे दिए. इसमें 50 हजार शादी की खरीदारी के लिए, 10 हजार लड़की के मायकेवालों के खर्च के लिए और बाकी राशियाँ अलग-अलग कारणों से दी गईं. युवक ने शादी के नाम पर पूरे दिल से पैसा लगाया.
सामाजिक रीति-रिवाज से हुई शादी, दिए गए गहने और तोहफे
16 जनवरी को नरोदा-दहेगाम रोड स्थित एक मैरिज प्वाइंट पर युवक और युवती की सामाजिक रीति-रिवाजों से शादी हुई. शादी के दौरान युवक ने युवती को सोने का मंगलसूत्र, कपड़े और चांदी की पायल भी दी. शादी के बाद भी भरत ने युवक से 1 लाख रुपये नकद लिए. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अगले ही दिन सब कुछ बदल गया.
शादी के बाद युवती और उसका साथी हो गए फरार
शादी के अगले दिन युवक विवाह पंजीकरण के लिए युवती के साथ नरोदा स्थित विवाह रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा. तभी युवती ने चक्कर आने का नाटक किया और युवक से पानी की बोतल लाने को कहा. जैसे ही युवक पानी लेने गया, युवती वहां से भाग गई. युवक ने युवती और भरत दोनों को फोन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के नंबर बंद मिले. उसे समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ धोखा हुआ है.
पुलिस में शिकायत, आरोपी की तलाश जारी
धोखा खाने के बाद युवक ने कृष्णानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में उसने बताया कि उससे 2.15 लाख नकद, एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल लेकर आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने युवती और भरत वसौया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.