Tuesday, January 7, 2025
Google search engine
HomeLife StyleThursday Ka Rashifal: आज किसी को मिलेगा लाइफ पार्टनर, किसी को मिलेगा...

Thursday Ka Rashifal: आज किसी को मिलेगा लाइफ पार्टनर, किसी को मिलेगा दोस्तों का साथ, पढ़ें अपना राशिफल


मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 15 December 2022)

आज आपको अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने की जरूरत है. शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा. अधिक परिश्रम के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी. संतान के विषय में आपको चिंता हो सकती है. काम की भागदौड़ के कारण परिजनों के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे. हानिकर विचार, वर्तन और आयोजन से दूर रहें. पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है. कहीं जाने का कार्यक्रम आज हो सके, तो टाल दें. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 15 December 2022)

आज आप दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ काम कर सकेंगे. इस काम का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा. मायके से लाभदायी समाचार प्राप्त होंगे. अभ्यास में विद्यार्थियों की रुचि रहेगी. सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी. संतान के पीछे खर्च होगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 15 December 2022)

नई परियोजना की शुरुआत के लिए आज दिन शुभ है. सरकार की ओर से लाभ मिलने संभावना है. व्यावसायिक क्षेत्र में आपको अधिकारियों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा. छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है. दोस्तों, करीबियों या पड़ोसियों के साथ पुरानी अनबन की घटना में सकारात्मक परिणाम आएगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. हालांकि आर्थिक दृष्टिकोण से सावधानी बरतने का समय है.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 15 December 2022)

आज नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करें. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. मन में दुःख और असंतोष की भावना हो सकती है. आंखों में पीड़ा होने की संभावना है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा. परिजनों के साथ गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखें. अभ्यास में अभिरुचि होते हुए भी विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त होगा. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. धन का अधिक खर्च होगा.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 15 December 2022)

आज आप में आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी. किसी भी काम को करने के लिए जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. पिता और बड़ों से लाभ होगा. सामाजिक रुप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाणी और व्यवहार उग्रता न हो, इसका ध्यान रखें. क्रोध की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 15 December 2022)

आज आपके अहम को कोई चोट न पहुंचे और आपका किसी से झगड़ा न हो, इसका ध्यान रखें. शारीरिक रूप से शिथिलता और मानसिक रूप से चिंता बनी रहेगी. मित्रों और स्वजनों के साथ वैचारिक स्तर पर मनमुटाव हो सकता है. स्वभाव में उग्रता और क्रोध की भावना रहेगी. धार्मिक काम में धन का खर्च होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन का आकस्मिक व्यय हो सकता है. विवाद या झगडे़ से हर संभव दूर रहें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 15 December 2022)

आप के लिए आज का दिन शुभफलदायी होगा. विविध क्षेत्रों में मिलने वाले लाभ से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी. आपकी आय में भी वृद्धि होगी. मित्रों के पीछे खर्च भी होगा और उनसे लाभ भी प्राप्त होगा. किसी प्रवास या पर्यटन स्थल पर जाने से दिन रोमांचक बन जाएगा. विवाहोत्सुकों को जीवन साथी प्राप्त होने के योग हैं. रुचिकर भोजन प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 15 December 2022)

आज आपके हरेक कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी- व्यवसाय में प्रगति होगी. अधिकारी और घर में बड़ों से लाभ मिलेगा. धन लाभ होगा. व्यापारियों को उधार दिया पैसा मिलेगा. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा. मित्रों, स्नेहीजनों से लाभ होगा.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 15 December 2022)

आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहने की संभावना है. शारीरिक रूप से आलस्य की भावना रहेगी. मानसिक रूप से भी चिंता बनी रहेगी. व्यवसाय में कई विघ्न आ सकते हैं. हानिकर विचारों से दूर रहें. किसी भी काम का आयोजन संभलकर करें. अधिकारियों के साथ घर्षण के प्रसंग उपस्थित होंगे. विरोधियों के साथ संभव हो तो विवाद न करें.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 15 December 2022)

व्यावहारिक और सामाजिक काम से बाहर जाने के कारण आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. क्रोध से बचकर चलें. नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता से दूर करने का प्रयास करें. व्यावसायिक स्थल पर अनुकूलता रहेगी. भागीदारों के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखें. सरकारी क्षेत्र से संबंधित कामों में आप अपनी योग्यता का सदुपयोग कर सकेंगे.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 15 December 2022)

आज आप में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास बहुत ज्यादा रहेगा. मैरिड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी. छोटा प्रवास या आनंददायी पर्यटन का योग बना रहेगा. रुचिकर भोजन और नए वस्त्रों से मन प्रसन्न होगा. समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा. भागीदारी से लाभ होगा.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 15 December 2022)

आज आप का दिन शुभ फलदायी है. आज आप आत्मविश्वासी बने रहेंगे. आरोग्य खूब अच्छा रहेगा. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. दैनिक काम अच्छी तरह से कर पाएंगे. विरोधियों के सामने विजय मिलेगी. स्वभाव में उत्तेजना रहेगी. आज आप मर्यादा और विनम्रता से ही बातचीत करें. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिल सकते हैं. सहकर्मियों एवं नौकरों का सहयोग मिलेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments