हाइलाइट्स
च्यूइंगम चबाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसको चबाने से कैलोरी भी बर्न होती है.
ज्यादातर लोगों को च्यूइंगम चबाना इसलिए भी अच्छा लगता है, क्योंकि गुब्बारा फुलाना एक मनपसंद एक्टिविटी होती है.
Tips to remove chewing gum: च्यूइंगम चबाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसको चबाने से कैलोरी भी बर्न होती है. हालांकि इसको सिर्फ चबाने की ही सलाह दी जाती है. क्योंकि इसको निगलना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. ज्यादातर लोगों को च्यूइंगम चबाना इसलिए भी अच्छा लगता है, क्योंकि गुब्बारा फुलाना एक मनपसंद एक्टिविटी होती है. इसको चबाने के फायदे तो जान लिए, लेकिन क्या आप जानते है कि यह कई बार जी का जंजाल भी बन जाती है. जी हां, च्यूइंगम कई बार हमारे बालों और कपड़ों में चिपक जाती है, जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है. इसकी चिपकन बालों को काटने पर मजबूर कर देती है. यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम बताएंगे बालों और कपड़ों से च्यूइंगम को आसानी से निकालने का तरीका. आइए जानते हैं कैसे.
बालों और कपड़ों से च्यूइंगम हटाने के तरीके
1. बर्फ की लें मदद: बालों में च्यूइंगम लगने के बाद इसे हटाना बेहद कष्टकारी काम होता है. इसको छुड़ाने का सबसे आसान तरीका है बर्फ. सुनने में बेशक आपको अटपटा लगे, लेकिन ये सच्चाई है. घर के फ्रिज में रखी बर्फ न केवल बालों के लिए, बल्कि कपड़ों और जूतों से भी च्यूइंगम छुड़ाने में कारगर होती है. इसके लिए आपको इस बर्फ के टुकड़े को च्यूइंगम लगे स्थान पर रगड़ना होगा. ऐसा करने से यह कुछ समय में आसानी से निकल जाएगी.
2. विनेगर रगड़ें: च्यूइंगम चबाना बेशक सेहत के लिए लाभकारी हो, लेकिन छोटी सी चूक जी का जंजाल बन जाती है. यदि यह बालों या कपड़ों में लग जाए तो बालों को काटने तक की नौबता आ जाती है. इस तरह की दिक्कत से निजात पाने के लिए विनेगर काफी मददगार हो सकता है. इसके लिए विनेगर को करीब 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव आदि पर गर्म कर लें. इसके बाद इसको च्यूइंगम लगने वाली जगह लगाएं. फिर किसी ब्रश की मदद से इसको आराम-आराम से रगड़ें. कुछ देर ऐसा करने से च्यूइंगम निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें: हर वक्त AC में रहने की आदत खतरनाक, सिरदर्द समेत 5 परेशानियों का हो सकते हैं शिकार, जानें काम की बात
3. हेयर ड्रायर की लें मदद: यदि आपके बालों और कपड़ों में च्यूइंगम चिपक गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसको आप हेयर ड्रायर की मदद से निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको च्यूइंगम लगे स्थान पर ड्रायर करना होगा. इससे निकलने वाली गर्म हवा के चलते इसकी पकड़ हल्की हो जाती है और ये आसानी से निकल जाती है. इसको इसका उपयोग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना कि ये ज्याद हीट न हो, नहीं तो कपड़े को जला भी सकती है.
ये भी पढ़ें: अचानक खत्म नहीं होगा गैस सिलेंडर, कुकर की सीटी से भी नहीं निकलेगा पानी, फॉलो करेंगे 2 आसान टिप्स
4. बटर भी कारगर: च्यूइंगम को बालों, कपड़ों, जूतों या घर की कालीन से हटाने के लिए बटर भी कारगर माना जाता है. इसके लिए बटर को लेकर च्यूइंगम लगे स्थान पर रगड़ें. कुछ समय तक ऐसा करने से इसकी पकड़ हल्की हो जाएगी. इसके बाद पानी से इसको धो दें. इसके बाद आप देखेंगे कि च्यूइंगम आसानी से निकल जाएगी.
5. बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल: बेकिंग सोडा टाइल्स पर लगे दाग-धब्बों को तो दूर करता ही है, साथ ही यह बालों या कपड़ों पर लगे च्यूइंगम को भी हटाने में कारगर होता है. इसके लिए आपको एक ग्लास जितने पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है, और इसे च्यूइंगम लगी जगह पर लगाएं. इस क्रिया को तब तक दोहराये जब तक च्यूइंगम निकल न जाए.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 11:01 IST