हाइलाइट्स
नागालैंड की तिजित विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला
एनपीएफ के राजा, बीजेपी के मंत्री और कांग्रेस के इंजीनियर के बीच रण
तिजित. नागालैंड (Nagaland) की तिजित (ST) विधानसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीट है. तिजित विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें राजपरिवार के एक सदस्य, एक मंत्री और एक इंजीनियर चुनावी रण में उतरे हैं. तिजित विधानसभा क्षेत्र के ओटिंग गांव में करीब डेढ़ साल पहले सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 नागरिकों की मौत के बाद से चर्चा में रही है.
ओटिंग के ‘अंग’ (राजा) तहवांग अंग (TAHWANG ANGH) नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक पाइवांग कोन्याक (P. PAIWANG KONYAK) हैं जो सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के थॉमस कोन्याक (T. THOMAS KONYAK) तीसरे उम्मीदवार हैं जो इंजीनियर हैं. इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग और 2 मार्च को इसके नतीजे सामने आ जाएंगे. नगालैंड के मोन (Mon) जिले की तिजित (Tizit) विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
2018 में बीजेपी की जीत
इस सीट पर 2018 में बीजेपी के पी पैवांग कोन्याक ने चुनाव जीता. उन्हें 6981 वोट हासिल हुए. दूसरे स्थान पर निर्दलीय वाई वांग्टो कोन्याक रहे और उन्हें 4595 वोट मिले. जद (यू) के टी हत्फा वांगनाओ रहे और उन्हें 4169 मिले. एनपीएफ के खोंगजाह कोन्याक को 1091 वोट मिले थे. कांग्रेस को मात्र 67 वोट ही मिले थे.
2013 में भी बीजेपी
2013 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी के पी पैवांग कोन्याक ने चुनाव जीता. उन्हें 7967 वोट मिले. एनपीएफ के अलोह को 4991 वोट मिले. कांग्रेस के हत्फा वांगनाओ को 2085 वोट मिले. एनसीपी के पेनखम कोन्याक को 1932 वोट मिले.
2018 में आई यूडीए सरकार, बिना विपक्ष के चली
पूर्वोत्तर (North East) का नागालैंड (Nagaland) राज्य देश के सबसे छोटे राज्यों में शुमार है. यहां की 60 सीटों पर 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2023 (Nagaland Assembly Election 2023) के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित हुए. यहां पर 2018 से संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में बिना विपक्ष के सरकार चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Nagaland, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 01:12 IST