रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का टाइटल आज बुधवार को मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है। लव रंजन निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रखा गया है। शॉर्ट फॉर्म में इसे TJMM नाम से सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है। हालिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है, तो ऐसे में लव रंजन की यह फिल्म उनकी आखिरी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है।
रणबीर-श्रद्धा का फर्स्ट लुक भी जारी
लव रंजन की फिल्मों के टाइटल हमेशा से ही थोड़े लंबे और अतरंगी रहे हैं। इस लिस्ट में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्में शामिल रही हैं। मेकर्स ने एक शॉर्ट वीडियो के साथ फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट किया है। वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को नॉटी अंदाज में एक दूसरे की तरफ बढ़ते दिखाया गया है।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का टाइटल आज बुधवार को मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है। लव रंजन निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रखा गया है। शॉर्ट फॉर्म में इसे TJMM नाम से सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है। हालिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है, तो ऐसे में लव रंजन की यह फिल्म उनकी आखिरी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है।
रणबीर-श्रद्धा का फर्स्ट लुक भी जारी
लव रंजन की फिल्मों के टाइटल हमेशा से ही थोड़े लंबे और अतरंगी रहे हैं। इस लिस्ट में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्में शामिल रही हैं। मेकर्स ने एक शॉर्ट वीडियो के साथ फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट किया है। वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को नॉटी अंदाज में एक दूसरे की तरफ बढ़ते दिखाया गया है।
कब रिलीज होगी ‘तू झूठी मैं मक्कार’?
42 सेकेंड के इस टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पूरे वक्त एक दूसरे को रिझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म से रणबीर कपूर और श्रद्ध कपूर के फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।