Home Life Style Today Horoscope: परिवार में बढ़ सकता है कलह, यात्रा से मिलेगा लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

Today Horoscope: परिवार में बढ़ सकता है कलह, यात्रा से मिलेगा लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

0
Today Horoscope: परिवार में बढ़ सकता है कलह, यात्रा से मिलेगा लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

[ad_1]

हाइलाइट्स

धनु के साथ आज नई रोमाचिंग घटनाएं घटेंगी, जो उन्‍हें आगे काम आ सकती हैं.
कर्क राशि वाले जातक भावनात्‍मक रूप से रिलैक्‍स महसूस करेंगे.

Aaj ka Rashifal : आज का दिन मेष राशि वालों के लिए पॉजिटिव रहेगा और वे कई क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाएंगे. वृषभ राशि वाले अगर स्‍पष्‍ट बातचीत करें तो कई समस्‍याओं का समाधान खुद ही हो जाएगा. कर्क राशि वाले भावनात्‍मक रूप से रिलैक्‍स महसूस करेंगे. सिंह राशि का रोमांटिक रिलेशनशिप की तरफ ध्‍यान रहेगा. कन्या राशि सावधानी रखें तो पेशेवर बाधाओं से निपटने में मदद मिलेगी. विस्‍तार से  सभी 12 राशि वालों का राशिफल बता रही हैं पूजा चंद्रा.

मेष (मार्च 21-अप्रैल 19):
आज मेष राशि वाले ऊर्जा महसूस करेंगे, रुका काम बढ़ेगा, नया समाधान ढूंड लेंगे. संबंध मजबूत बनेगा, घर पर आराम महसूस करेंगे. वर्क प्‍लेस में चुनौतियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन पर विजय हासिल कर लेंगे. लाल भाग्यशाली रंग है, 27 भाग्य अंक है, गार्नेट धारण करें.

वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
वृषभ, आज अपने आसपास की सुंदरता का आनंद उठाने के लिए वक्‍त निकालें, साथी के साथ भावनात्‍मक संबंध मजबूत बनेगा, घर पर शांत माहौल बनाकर आप रिलैक्‍स कर पाएंगे, धैर्य से अपने काम को पूरा करें. हेल्‍थ का ध्‍यान रखें और खुद पर विश्‍वास रखें. आपके लिए हरा रंग भाग्य लाएगा और भाग्यशाली संख्या 16 है. पन्ना धारण करें.

मिथुन (21 मई-21 जून):
मिथुन राशि वालों का आज दिमाग तेज चलेगा, बेहतर बातचीत से आप अपने संबंध अच्‍छे बनाएं, काम की चुनौतियों से परेशान ना हों बल्कि समाधान ढूंडें. अपने मानसिक और शारीरिक सेहत का ध्‍यान रखें, भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान दें. आपका लकी रंग पीला है. आप सिट्रीन रत्न धारण करें.

यह भी पढ़ें – बच्चों को सताता है अज्ञात भय, दूसरे कमरे में भी नहीं जाते अलेके, माता-पिता करें ये अचूक उपाय, निडर हो जाएगा बच्चा

कर्क (22 जून-22 जुलाई):
कर्क राशि वालों के लिए आज इमोशन से भरा दिन रह सकता है, रिश्‍तों में सावधानी बरतें और ईमानदारी दिखाएं, परेशानियों को दूर करने के लिए खुद के ज्ञान पर भरोसा रखें, यात्रा में बाधा रह सकती है लेकिन आप इससे नया अनुभव पाएंगे. चांदी रंग और 12 नंबर आपके लिए लकी होगा. मूनस्टोन  धारण करें.

सिंह (23 जुलाई-22 अगस्त):
सिंह राशि वाले आज अपना नेचुरल चार्म दिखा पाएंगे. रोमांटिक रिलेशन में पैशन दिखेगा, गहरे संबंध बनेंगे, घर पर अच्‍छा माहौल रहेगा, अपने कॉन्फिडेंस से आप ऑफिस प्रॉब्‍लम को दूर रख सकेंगे. सोना और अंक 99 आपके लिए शुभ हैं. आप सनस्टोन धारण करें.

कन्या (23 अगस्त-22 सितंबर):
आज कन्या राशि को प्रेम संबंध मजबूत बनाने के लिए खुलकर बात करने की जरूरत है. घर को व्‍यवस्थित करें, खुद के सोचने के कौशल से आप परेशानियों को दूर कर लेंगे. खुद के बारे में विचार करें, हेल्थ को वैल्‍यू दें, आज आप अपने आत्‍मविश्‍वास के बल पर फ्यूचर गोल तय करेंगे. गहरा नीला रंग और अंक 13 आपके लिए लकी है, नीलमणि रत्न धारण करें.

यह भी पढ़ें – लव मैरिज करते हैं 4 राशि के जातक, पलकों पर बैठा कर रखते हैं अपने साथी को, करते हैं हर ख्वाहिश पूरी

तुला (23 सितंबर-23 अक्टूबर):
आज तुला राशि बैलेंस तरीके से अपना मार्गदर्शन करेंगे, प्यार में थोड़ा सा समझौता जरूरी है,  घर पर आप शांति पाएंगे, कार्य स्‍थल पर आप अलर्ट रहें और अपने मेंटल फिजि‍कल सेहत पर ध्‍यान दें. गुलाबी और नंबर 44 भाग्यशाली हैं. पिंक क्वार्ट्ज धारण करें.

वृश्चिक (24 अक्टूबर-21 नवंबर):
वृश्चिक मजबूत रिश्‍ते के लिए पैशन लाएं, घर वालों के इमोशनल बॉन्डिंग क्रिएट करने के लिए प्रयास करें, काम में लचीलापन लाएं जिससे बाधाएं दूर हों, मानसिक और भावनात्मक सेहत पर ध्यान दें, फोकस पर ध्‍यान दें जिससे भविष्य के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. मैरून और संख्या 98 आपके लिए लकी है, ओब्सीडियन पत्थर धारण करें.

धनु (22 नवंबर-21 दिसंबर):
आज धनु राशि बिना डरे काम करेंगे और नए अनुभवों को एक्‍सपीरियेंस करेंगे. दफ्तर में अपने क्रिएटिविटी से नए काम का समाधान करेंगे, बेहतर सेहत के लिए नेचर से जुड़ें, भविष्‍य के लिए लक्ष्‍य बनाएं और इसके लिए योजना बनाएं. बैंगनी और 71 नंबर आपके लिए भाग्यशाली हैं. नीलम धारण करें.

मकर (22 दिसंबर-19 जनवरी):
मकर राशि आज व्यावहारिकता से काम करेंगे, रोमांटिक लाइफ में स्थिरता पाएंगे, दफ्तर में चुनौतियां रहेंगी, जिस पर आप जीत हासिल कर सकते हैं, हेल्‍थ के लिए बेहतर लाइफस्‍टाइल जरूरी है, अनुशासन से आप अपने लक्ष्‍य को पा सकते हैं, भूरा और अंक 10 भाग्यशाली हैं, टाइगर आई रत्‍न धारण करें.

कुंभ (जनवरी 20-फरवरी 18):
कुंभ राशि वालों के लिए आज दिन कमाल का है, अपने आसपास को सजाएं और नया सा बनाएं, इस तरह आप कुछ नया रचनात्‍मक सोच पाएंगे. हेल्‍थ के लिए सचेत रहने की जरूरत है. फ़िरोज़ा रंग और संख्या 22 शुभ हैं, एक्वामरीन रत्न धारण करें.

मीन (फरवरी 19-मार्च 20):
मीन राशि वाले अपने अंतर्ज्ञान से आगे बढ़ेंगे, उनका इमोशनल बॉन्डिंग मजबूत होगा, घर में शांति रहेगी, सहानुभूति की मदद से आप बाधाओं को दूर कर पाएंगे, शांति और सेल्‍फ केयर पर ध्‍यान दें.  अपने दिल पर भरोसा रखें. समुद्री हरा और 36 अंक भाग्यशाली हैं, मूनस्टोन धारण करें.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

[ad_2]

Source link