Home National Today Weather Report : दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा, जानें क्या है यूपी और बिहार का हाल

Today Weather Report : दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा, जानें क्या है यूपी और बिहार का हाल

0
Today Weather Report : दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा, जानें क्या है यूपी और बिहार का हाल

[ad_1]

शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है, जबकि आज सुबह 6 बजे 7 डिग्री सेल्सियस रहा.

News Nation Bureau | Edited By : Ravi Prashant | Updated on: 16 Dec 2023, 06:16:18 AM
Today Weather Report

आज का मौसम रिपोर्ट (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. शुक्रवार से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है, जबकि आज सुबह 6 बजे 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वही, मौसम विभाग के मुताबिक 18 दिसंबर के बाद दिल्ली के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. संभव है कि 21 दिसंबर के बाद क्रिसमस से पहले बारिश हो सकती है.

ठंड से बचने के लिए दिल्ली में अलाव जलाए जा रहे हैं लोग

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, महीने के तीसरे और चौथे हफ्ते में ठंड जोर पकड़ सकती है. इन सबके बीच देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में अलाव का सहारा लिया जा रहा है. प्रदेश में जगह-जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग अलाव जलाकर ताप रहे हैं. आज सुबह की तस्वीर दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन से सामने आई है, जहां बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार में क्या है मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में शनिवार के दिन घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब के कुछ हिस्सों में पर बहुत घना कोहरा देखने को मिला है. वहीं, पिछले 48 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके साथ ही लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु और सिक्किम में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और दक्षिणी केरल में हल्की बारिश हो सकती है. 




First Published : 16 Dec 2023, 06:14:04 AM








[ad_2]

Source link