ऐप पर पढ़ें
टेक दुनिया के बड़े नामों में से एक कार्ल पेई ने जब OnePlus कंपनी छोड़कर Nothing की नींव रखी तो इसकी सफलता को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि पहले ही फोन के साथ Nothing पूरी दुनिया पर छा गया और वजह थी उस फोन का अनोखा डिजाइन। नथिंग ने पारदर्शी बैक पैनल और LED लाइट्स को फोन का हिस्सा बनाया और अब अन्य ब्रैंड्स भी यह ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। हम ऐसे अनोखे डिजाइन वाले उन फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं।
Tecno Pova 5 Pro 5G
पारदर्शी डिजाइन और LED लाइट्स वाला फोन खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा ऐसा नहीं है। Tecno के इस डिवाइस को अमेजन से डिस्काउंट के बाद केवल 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 68W फास्ट चार्जिंग, 50MP डुअल कैमरा, 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और मल्टी-कलर्ड बैकलिट ARC इंटरफेस दिया गया है।
केवल 13,499 रुपये में डिस्को जैसी LED लाइट्स वाला 5G फोन, बाकी फीचर्स भी प्रीमियम
Infinix GT10 Pro
चाइनीज ब्रैंड इनफिनिक्स के इस गेमिंग फोन को फ्लिपकार्ट से 24,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और 45W चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। बैक पैनल पर मिनी LED से यूजर्स को पांच अलग-अलग तरह की जानकारी मिल जाती है।
Nothing Phone (1)
पारदर्शी पैनल के साथ आने वाले अमेरिकी टेक कंपनी का पहला डिवाइस Croma स्टोर पर 31,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 42,999 रुपये है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB वाले वेरियंट की है। फोन में 50MP+50MP डुअल कैमरा मिलता है और खास LED Glyph इंटरफेस दिया गया है।
Nothing Phone (2) को मिला लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट, आए कई नए फीचर्स
Nothing Phone (2)
प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले Nothing के नए फोन को Flipkart से 49,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और LTPO AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।