
[ad_1]

ट्राई डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग
TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए स्टार रेटिंग वाला मसौदा तैयार कर लिया है। आने वाले समय में आपको भी इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज की तरह डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए स्टार रेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण देश भर में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, वाई-फाई इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑब्टिकल फाइबर की रीडिनेस आदि को ध्यान में रखते हुए स्टार रेटिंग देने की तैयारी में है।
सर्विस प्रोवाइडर्स और यूजर्स को फायदा
दूरसंचार नियामक की ये पहल डिजिटल कनेक्टिविटी प्रॉपर्टीज के कई पैरामीटर को ध्यान में रखकर सर्विस परफॉर्मेंस रेटिंग के लिए होगी। इसका फायदा यूजर्स को टेलीकॉम ऑपरेटर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आदि चुनने में मिल सकेगा। पिछले दिनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स को क्वालिटी ऑफ सर्विस इंप्रूवमेंट्स के तहत अपने नेटवर्क कवरेज की डिटेल्स वेबसाइट और ऐप पर पब्लिश करने का आदेश जारी किया गया था।
TRAI ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस क्वालिटी आदि को रेटिंग करने वाला ड्राफ्ट तैयार किया है। यह ड्राफ्ट डिजिटल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई ने कहा है कि डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों (DCRAs) को इसके लिए मैनुअल असेसमेंट मैथोडॉलॉजी का यूज करना होगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी मैनेजर्स को डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (DCI) के लिए स्टैंडर्ड रेफरेंस देना होगा।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा बेहतर
ट्राई के मुताबिक, बेहतर रेटिंग वाले इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा यूजर्स, खरीदार या इन्वेस्टर को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए यह एक वैल्यू ऐड करने वाला साबित होगा। फिलहाल इसका ड्राफ्ट मैनुअल तैयार कर लिया गया है। ट्राई का कहना है कि ज्यादातर डेटा की खपत बिल्डिंग के अंदर होती है। खास तौर पर 4G और 5G नेटवर्क के हाई फ्रिक्वेंसी बैंड्स हाई स्पीड डेटा डिलीवर करते हैं, लेकिन बिल्डिंग की दीवारों और मटीरियल्स की वजह से ये प्रभावित होते हैं।
टेक्नोलॉजी के इस युग में डिजिटल कनेक्टिविटी का होना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। डिजिटलाइजेशन के ग्रोथ के लिए भी यह बेहद जरूरी है। पिछले दशक में टेक्नोलॉजी दुनियाभर में नई क्रांति लाई है चाहे वो इकोनॉमी, इनोवेशन, साइंस और एजुकेशन, हेल्थ, सरकार, लाइफस्टाइल जैसे कोई भी सेक्टर क्यों न हो। इस ड्राफ्ट के सभी स्टेकहोल्डर्स को अगले महीने 2 जून तक अपना कमेंट भेजने के लिए समय दिया गया है। वहीं, 9 जून तक इस पर काउंटर कमेंट्स एक्सेप्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
[ad_2]
Source link