Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetTRAI की नई रिपोर्ट, Jio से आगे निकला Airtel - India TV...

TRAI की नई रिपोर्ट, Jio से आगे निकला Airtel – India TV Hindi


Image Source : FILE
Airtel ने नवंबर 2023 में Jio के मुकाबले ज्यादा 4G/5G यूजर्स जोड़े हैं।

Airtel ने 4G/5G सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में Reliance Jio को पीछे छोड़ दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा 3.98 मिलियन यानी 39.8 लाख नए 4G/5G सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने इस दौरान कुल 3.45 मिलियन यानी 34.5 लाख 4G/5G सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने इस दौरान 0.96 मिलियन यानी करीब 9.6 लाख नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। TRAI ने सोमवार 29 जनवरी को टेलीकॉम सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा शेयर किया है।

ब्रॉडबैंड में भी Jio का दबदबा

30 नवंबर 2023 तक वायरलेस ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में Reliance Jio का दबदबा बरकरार है। जियो के पास 30 नवंबर 2023 तक 455.82 मिलियन यानी 45.58 करोड़ वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, Airtel के पास कुल 255.07 मिलियन यानी 25.5 करोड़ वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स हैं। वोडाफोन आइडिया के पास कुल 126.63 मिलियन यानी 12.6 करोड़ वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। इस दौरान जियो ने सबसे ज्यादा 3.45 मिलियन वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वहीं, Airtel ने 30 नवंबर 2023 तक 1.75 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 1.07 मिलियन नए वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं।

115 करोड़ मोबाइल यूजर्स

भारत में कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या बढ़कर 1,154.17 मिलियन यानी करीब 115.4 करोड़ हो गई है। वहीं, अक्टूबर में वायरलेस यूजर्स की संख्या 1,150.98 यानी करीब 115 करोड़ थी। देश में वायरलेस टेली डेंसिटी बढ़कर 82.71 प्रतिशत हो गई है। वहीं, वायर्ड ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या की बात करें तो नवंबर में Jio ने 1.8 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं, जबकि Airtel ने इस दौरान 1.1 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं। इस दौरान कुल 11.95 मिलियन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के आवेदन टेलीकॉम कंपनियों को मिले हैं।

मार्केट शेयर

वायरलेस यानी मोबाइल यूजर्स की बात करें तो Reliance Jio 39.49 प्रतिशत शेयर के साथ मार्केट लीडर बना है। वहीं, दूसरे नंबर पर Airtel का मार्केट शेयर 32.91 प्रतिशत है। वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 19.44 प्रतिशत है और वह तीसरे नंबर पर बरकरार है। 7.98 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ BSNL तीसरे नंबर पर काबिज है। एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स (VLR) के मामले में Airtel मार्केट लीडर बना हुआ है। टेलीकॉम कंपनी का VLR 98.54 प्रतिशत है। वहीं, जियो का VLR 92.87 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें – HMD Global ला रहा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments