नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने बरौनी जंक्शन पर जनहित एक्सप्रेस का कमर्शियल ठहराव और बछवाड़ा जंक्शन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा की है. रेलवे के इस पहल से यहां के लोगों के बीच खुशी की लहर है. बता दें कि, पिछले कई वर्षो से बरौनी जंक्शन से होकर गुजरने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति का ठहराव तो था, लेकिन स्टॉपेज अवधि कम रहने की वजह से यात्रियों को परेशानी होती थी. अब कमर्शियल ठहराव होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को लंबे समय बाद बरौनी जंक्शन पर कमर्शियल ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है. अब बेगूसराय के यात्री को गुवाहाटी एवं नई दिल्ली से बरौनी जंक्शन आने-जाने के लिए अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे. गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22449/22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस अब बेगूसराय के दो स्टेशन पर रूकेगी. बरौनी स्टेशन पर 10 मिनट का ठहराव दिया गया है.
सप्ताह में दो दिन यात्रियों को इस ट्रेन की मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या-22449 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार की सुबह 6:15 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान कर 901 किलोमीटर की दूरी तय कर रात के 8:05 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचकर 8:15 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए गुवाहाटी से 1899 किलोमीटर की यात्रा तय कर अगले दिन दोपहर 12:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
जबकि, वापसी में गाड़ी संख्या-22450 प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से रात के 23:45 बजे प्रस्थान कर 1098 किलोमीटर की यात्रा तय कर गुरुवार एवं सोमवार की शाम 16:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचकर 16:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोगाईगांव एवं गोल पारा टाउन रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन शुक्रवार एवं मंगलवार की सुबह 8:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
बछवारा जंक्शन पर भी जनहित एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
रेल यात्री शुभम ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को टिकट लेने से लेकर यात्रा करने में सुविधा मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि जनहित एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा बछवाड़ा जंक्शन पर कर दी गई है. यह ट्रेन अब बछवारा जंक्शन पर सुबह 11:00 बजे आएगी और 11:16 पर रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन रोजाना बछवारा जंक्शन से होकर गुजरेगी.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 10:08 IST