हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे ने आज 268 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है.
वहीं, 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए आज रिशैड्यूल भी किया गया है.
नई दिल्ली. देश के बहुत से हिस्सों में आज भी कोहरा छाया है. कोहरे और कुछ अन्य कारणों के चलते आज, शुक्रवार 6 जनवरी को रेलवे (Indian Railway) ने 315 ट्रेनें रद्द कर (Cancelled Train list 6 Jan 2023 ) कर दी हैं. जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल में रेल यातायात ज्यादा प्रभावित हुआ है. नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को आज रद्द किया गया है. आज नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने आज 268 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. वहीं, 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए आज रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 04204 लखनऊ – अयोध्या कैंट, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 04424 एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं., 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या, 12583 डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, 06934 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट – अमृतसर जंक्शन, 06937 अमृतसर जंक्शन – पठानकोट, 06958, जालंधर – होशियारपुर, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल हैं.
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब आपको कैप्चा भरना होगा.
- अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन दिखेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Train Cancel, Train Canceled
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 09:20 IST