Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessTrain Cancelled today: आज 268 ट्रेनें हुई कैंसिल, जानिए कौन-कौन सी गाड़ियों...

Train Cancelled today: आज 268 ट्रेनें हुई कैंसिल, जानिए कौन-कौन सी गाड़ियों का बदला गया है रूट


हाइलाइट्स

आज 23 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है.
6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

नई दिल्‍ली. खराब मौसम और अन्‍य परिचालन संबंधी दिक्‍कतों के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. आज, शनिवार 31 दिसंबर को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 268 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 31 dec. 2022) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 290 ट्रेनें कैंसिल की थी. भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट जारी कर दी गई है. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

आज 239 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 29 रेलगाड़ियों को आज आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने आज 23 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. वहीं, आज 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उन्‍हें उनके निर्धारित रूट के अन्‍य मार्गों से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : रेलवे देता है सबसे सस्‍ता बीमा! 1 रुपये से कम प्रीमियम में 10 लाख का कवर, कैसे उठाएं फायदा?

ये ट्रेनें हुई रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 01605 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01620 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली, , 01623 दिल्ली – शामली, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04319 स्पेशल लखनऊ – शाहजहाँपुर, 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन, , 04384 जौनपुर जंक्शन- प्रयागराज संगम, 04424 जींद-दिल्ली एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं, 04550, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन, 01634 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली, 12034 शताब्दी नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 2357 दुर्गियाना एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल – अमृतसर जंक्शन, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ आदि शामिल हैं.

इनका बदला गया रूट
आज जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है उनमें 07355 हुबली जंक्शन – रामेश्वरम, 11059 छपरा एक्सप्रेस लोकमान्यतिलक – छपरा, 12959 भुज एक्‍सप्रेस बांद्रा टर्मिनस – भुज, 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस छपरा – सूरत, 19166 साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन- अहमदाबाद जंक्शन और 19321 एक्सप्रेस इंदौर-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल हैं.

ऑनलाइन चेक करें स्‍टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Train Cancel, Train Canceled



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments