Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessTrain Cancelled today : कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या 300 पार,...

Train Cancelled today : कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या 300 पार, 13 ने बदला रास्‍ता, चेक करें पूरी लिस्‍ट


हाइलाइट्स

आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट देखी जा सकती है.
कल भी 318 ट्रेनें इंडियन रेलवे ने कैंसिल की थी.

नई दिल्‍ली. देश के कई राज्‍य आज भी कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. घना कोहरा पिछले कई दिनों से रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. आज, मंगलवार 27 दिसंबर को भी घने कोहरे और कुछ अन्‍य परिचालन संबंधी दिक्‍कतों के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) को 328 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 26 dec. 2022) करना पड़ा है. कल भी धुंध के कारण 318 ट्रेनें रद्द हुईं थी. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट (Train Late) भी चल रही हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, आज 328 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. 39 रेलगाड़ियों को आज आंशिक रूप से कैंसिल भी किया गया है. रेलवे को 22 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी करना पड़ा है. आज 13 ट्रेनों को रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : सफर के दौरान चाहिए चैन की नींद तो जान लीजिए IRCTC की ये स्पेशल सर्विस

ये ट्रेनें हुईं रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों 01623 एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली – शामली, 01605 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट- ज्वालामुखी रोड, 01620 शामली – दिल्ली, 04030, फरुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला 04319 स्पेशल लखनऊ – शाहजहांपुर, 04383 स्पेशल प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04424 एक्सप्रेस स्पेशल जींद जंक्शन – दिल्ली, 04901 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04910 पानीपत- दिल्ली, 05155 एक्सप्रेस स्पेशल छपरा- गोरखपुर, जालंधर सिटी – होशियारपुर, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली – गया जंक्शन और 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या शामिल हैं.

इनका रूट हुआ डायवर्ट
इसके अलावा 04444 नई दिल्ली- गाजियाबाद, 12346 सरायघाट एक्सप्रेस गुवाहाटी- हावड़ा जंक्शन, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल, 15662 एक्सप्रेस कामाख्या- रांची, 18310 एक्सप्रेस जम्मू तवी – संबलपुर और 18611 एक्सप्रेस रांची – बनारस सहित कई ट्रेनों को आज रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Train Cancel, Train Cancelled



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments