Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessTrain Cancelled today : कोहरे का कहर! आज नहीं चलेंगी 300 से...

Train Cancelled today : कोहरे का कहर! आज नहीं चलेंगी 300 से ज्‍यादा ट्रेनें, कई गाडि़यों का रास्‍ता बदला


हाइलाइट्स

कल भी भारतीय रेलवे ने 261 ट्रेनें रद्द की थी.
आज 25 ट्रेनों को रिशैड्यूल किया गया है.
ट्रेन रद्द होने पर टिकट का पैसा वापस ले सकते हैं यात्री.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बुधवार 4 जनवरी को कोहरे और परिचालन संबंधी अन्‍य दिक्‍कतों के कारण 306 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 4 Jan 2023 ) कर दिया है. कल भी रेलवे ने 261 ट्रेनें रद्द की थी. पिछले कई दिनों से देशभर में बड़ी संख्‍या में ट्रेनें रद्द हो रही हैं. ठंड में ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें से रेलवे ने 271 ट्रेनों को पूर्णत: कैंसिल किया है. 35 रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. भारतीय रेलवे ने आज 25 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. वहीं, आज 16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है.

ये ट्रेनें हुई कैंसिल
01620 शामली – दिल्ली जं., 01621 दिल्ली जं.-शामली, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 04424 एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं., 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन और 12241 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ

इसके अलावा 12368 विक्रमशिला आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर, 12505 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12571 हमसफ़र एक्सप्रेस गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12874 झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – हतिया, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम और 15904 एक्सप्रेस चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : स्‍लीपर क्‍लास में मजा नहीं आ रहा! चलती ट्रेन में बुक हो जाएगी एसी क्‍लास में बर्थ, कितने काम का है यह नियम

ऑनलाइन चेक करें स्‍टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : 1 टिकट पर 8 बार बदलें ट्रेन, किराया भी लगे कम.. तो और क्या चाहिए? अनोखा है ये नियम

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Train Cancel, Train Canceled



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments