TRP List BARC: दोस्तों फिर से वीकेंड आ चुका है और हर बार की तरह हमारे सामने बार्क द्वारा जारी की गई टीआरपी रिपोर्ट है। 2022 के 50वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग आखिरकार जारी कर दी गई है। इस हफ्ते ‘अनुपमा’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘बिग बॉस 16’ सहित आपके पसंदीदा टीवी शो की रैंकिंग और संख्या में काफी बदलाव देखा गया है। इसलिए इस बार की लिस्ट कुछ ज्यादा ही मसालेदार है। तो दिल थामकर देखिए किसी मिला दर्शकों का कितना प्यार।
‘नागिन 6’ हुआ लिस्ट से बाहर
कलर्स चैनल का तेजस्वी प्रकाश स्टारर ‘नागिन 6’ सप्ताह 50 में टॉप 10 शो की लिस्ट में जगह बनाने में असफल रहा है। इस सीरियल में पहले सिम्बा नागपाल और प्रतीक सहजपाल ने अभिनय किया था। उस दौरान इसने काफी टीआरपी बटोरी थी। इस सप्ताह टीआरपी 1.6 रही।
इन शोज ने दिखाया दम
दिलचस्प बात यह है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने नौवें स्थान पर रहते हुए टॉप रेटेड शो की सूची में शानदार एंट्री की। दिलीप जोशी स्टारर सिटकॉम की संख्या लंबे समय के बाद बढ़ी है। क्या यह आने वाले समय में ‘इमली’ वाले स्लॉट के नेतृत्व का दावा कर सकता है? यदि संख्या बढ़ती रहती है, तो हमारे पास रात 8:30 बजे एक नया स्लॉट लीडर हो सकता है। वहीं ‘बिग बॉस 16’ की रेटिंग भी पहले से ज्यादा है।
जानिए कैसी रही किसकी रैंक
- अनुपमा – 2.8
- गुम है किसी के प्यार में – 2.7
- इमली – 2.2
- ये रिश्ता क्या कहलाता है – 2.1
- ये हैं चाहतें – 2.1
- पांड्या स्टोर – 2.1
- फालतू – 2
- बिग बॉस 16 – 1.9
- तारक मेहता – 1.9
- इंडियन आइडल 13 – 1.7
Bigg Boss 16 में पहली बार इतने आग बबूला हुए सलमान खान, शालीन और एमसी स्टेन की लगेगी क्लास
नीना गुप्ता हुईं अवॉर्ड लेने में कन्फ्यूज और फिर खुद पर ही हंसी, मसाबा ने शेयर किया मजेदार वीडियो