हाइलाइट्स
प्रॉपर्टी खरीदने में भी कामयाबी मिल सकती है.
रियल एस्टेट के कारोबारियों को होगा अच्छा लाभ.
Tula Finance Rashifal 2023: कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं? आने वाले समय आपका बैंक बैलेंस कैसा रहेगा? घर पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा या होगा फिजूल खर्च? ये सब आप राशिफल की मदद से जान सकते हैं. साथ ही ये भी जान सकते हैं कि नए साल में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं या किन चीजों से दूर रह सकते हैं.
शादी शुदा जिंदगी, लव लाइफ आदि के अलावा लोग भविष्य से जुड़ी जो बात जानना चाहते हैं, वो आर्थिक स्थिति के बारे में है. हर कोई जानना चाहता है कि आने वाले समय में फाइनेंशियल कंडीशन कैसी रहेगी. आइए यहां जानते है कि तुला राशि की नए साल में हालत कैसी रहेगी. पढ़िए, साल 2023 का वार्षिक आर्थिक राशिफल
इनकम में नहीं होगी कमी
आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष तुला राशि के लिए काफी अच्छा रहेगा. हालांकि पूरे वर्ष आपके खर्च भी बने रहेंगे, लेकिन आपके पास इनकम की कोई कमी नहीं होगी, चाहे वर्ष की शुरूआत हो या वर्ष का मध्य या वर्ष का अंतिम समय. आपको अच्छे सोर्स से लगातार इनकम आती रहेगी.
यह भी पढ़ें: कन्या राशिवालों का उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा नया साल, जानें कब से आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
आर्थिक स्थिति ऐसे होगी मजबूत
आप इस वर्ष आर्थिक तौर पर काफी मजबूती प्राप्त करेंगे. आपको अपनी सेहत के ऊपर खर्च करना पड़ सकता है और केवल अपनी ही नहीं अपने परिवार में अपनी मां और यदि आप शादीशुदा है, तो जीवनसाथी के स्वास्थ्य की समस्याएं भी आपके खर्च का कारण बन सकते हैं. आपका जीवनसाथी कुछ नया काम शुरू करें, तो उसमें उनकी मदद करें क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: नए साल में मेष राशिवालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा, लेकिन इससे हो सकती है मुश्किल
साल का ये समय रहेगा कमजोर
आपको अपनी आय को बढ़ाने के लिए कोई नया तरीका भी मिल सकता है. कोई साइड बिजनेस आपकी इनकम को बढ़ाने में वर्ष के मध्य में काफी मददगार साबित होगा. वर्ष के अंतिम 2 महीने थोड़े कमजोर रहेंगे. उस दौरान कोई भी इनवेस्टमेंट करने से बचें.
इन कारोबारियों को मिलेगा लाभ
यदि आपने कोई नया बिजनेस करने की ठानी है, तो इस साल आपको आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा. प्रॉपर्टी खरीदने में भी कामयाबी मिल सकती है. रियल एस्टेट के कारोबारियों को भी अच्छा लाभ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: नए साल में वृषभ राशिवाले खर्चों पर रखें नियंत्रण, 6 माह रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 10:30 IST