
[ad_1]
हाइलाइट्स
तुनिषा ने जिंदगी के अंतिम पल शीजान खान के साथ गुजारे
आत्महत्या से पहले सेट पर अपने साथियों के साथ लंच किया
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी की बात नहीं, दम घुटने से मौत
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में होगा. मृतका के अवशेष परिजनों को सोमवार रात तक सौंप दिए जाएंगे. तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने कहा कि मैं तुनिषा का शव लेने आया हूं. लेकिन, अभी सारे दस्तावेजों का इंतजार है. उनकी प्रक्रिया अभी पूरी करनी है. इसके बाद ही शव मिल पाएगा. वालीव पुलिस स्टेशन की टीम आने वाली है और इसमें करीब एक घंटा और लगेगा. तुनिषा के शव को मीरा रोड की मॉर्चुरी में रखा जाएगा. उसका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे होगा.
तुनिषा के चाचा ने इंडिया टुडे को अंतिम संस्कार से जुड़ी पूरी बात बताई. उससे पहले तुनिषा के उन लम्हों की जानकारी मिली, जो उसने आत्महत्या से पहले गुजारे थे. सूत्रों के मुताबिक, 24 दिसंबर को आत्महत्या से पहले उसने कुछ घंटे अपने को-स्टार और एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान के साथ बिताए थे. उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले अपने साथियों के साथ लंच भी किया था. यह लंच 1 से 2 बजे के बीच हुआ था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रेग्नेंट नहीं तुनिषा
इस बीच, तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई. इसमें स्पष्ट है कि वह प्रेग्नेंट नहीं थी और उसकी मौत दम घुटने से वजह से हुई थी. उसका पोस्टमॉर्टम मुंबई के जेजे अस्पताल में हुआ था. उसके शव पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे. पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को तुनिषा सेट पर वॉशरूम जाने का कहकर गई और देर तक नहीं लौटी. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर उसका शव लटका मिला.
शीजान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने तुनिषा के को-स्टार शीजान खान से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ तुनिषा को आत्महत्या के खिलाफ उकसाने का केस दर्ज किया गया. शीजान अभी पुलिस हिरासत में ही है. बता दें, तुनिषा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी बेटी शीजान की वजह से तनाव में थी. तुनिषा और शीजान ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में साथ काम कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Tunisha Sharma suicide case
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 05:00 IST
[ad_2]
Source link