Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentTunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा को पुलिस ने...

Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा को पुलिस ने भेजा समन, 11 बजे होंगे पेश


Image Source : TUNISHA SHARMA INSTAGRAM
Tunisha Sharma

Tunisha Death: टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 

Live updates :Tunisha Sharma Death Live Update

Refresh


  • 11:19 AM (IST)
    Posted by Poonam Shukla

    ‘फितूर’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने जताया दुख

    तुनिषा शर्मा ने फिल्म ‘फितूर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था। ऐसे में दिवंगत अभिनेत्री की मौत पर निर्देशक अभिषेक कपूर ने दुख जताते हुए कहा-‘तुनिषा शर्मा के निधन से सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं। मैंने उनके साथ ‘फितूर’ में काम किया था, वह 13 साल की एक यंग, टैलेंटेड और अनुशासित अभिनेत्री थीं। यह बहुत दिल दहला देने वाला है। उनके परिवार को शांति मिले। हरिओम।’