Tunisha Sharma
Tunisha Death: टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Live updates :Tunisha Sharma Death Live Update
Refresh
-
Dec 26, 2022
11:19 AM (IST)
‘फितूर’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने जताया दुख
तुनिषा शर्मा ने फिल्म ‘फितूर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था। ऐसे में दिवंगत अभिनेत्री की मौत पर निर्देशक अभिषेक कपूर ने दुख जताते हुए कहा-‘तुनिषा शर्मा के निधन से सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं। मैंने उनके साथ ‘फितूर’ में काम किया था, वह 13 साल की एक यंग, टैलेंटेड और अनुशासित अभिनेत्री थीं। यह बहुत दिल दहला देने वाला है। उनके परिवार को शांति मिले। हरिओम।’
-
Dec 26, 2022
10:58 AM (IST)
प्यार में मिला धोखा
शीजान तुनिषा के साथ रिलेशन में रहकर भी कमिटेड नही था। एक समय पर कई लड़कियों के साथ बातें करता और संपर्क में रहता था, जिसे लेकर तुनिषा डिप्रेशन और स्ट्रेस में रहती थीं। 16 दिसंबर को तुनिषा को शीजान के धोखे के बारे में पता चला जिसके चलते उसे एंग्जाइटी अटैक आया था। तब तुनिषा की माँ ने शीजान से बात भी की थी कि जब कुछ होना नही था तो इतने करीब क्यों आए। अचानक से यूं छोड़ देना सही नहीं।
-
Dec 26, 2022
10:48 AM (IST)
अब तक 4 लोगों के बयान दर्ज
तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा को वालीव पुलिस ने समन भेज बयान दर्ज कराने बुलाया है। पुलिस ने उन्हें सुबह 11 बजे पहुंचने बोला है। तुनिषा मामले में अब तक 4 लोगों के बयान दर्ज किया गया है।