हाइलाइट्स
शीजान खान को पुलिस आज फिर से सुबह 11 बजे वसई कोर्ट में पेश करेगी.
शीजान खान की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है.
उसे फिर से रिमांड पर लेने की कोशिश वालीव पुलिस करेगी.
मुंबई. टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी टीवी अभिनेता शीजान खान को पुलिस आज फिर से सुबह 11 बजे वसई कोर्ट में पेश करेगी. शीजान खान की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही है और कोर्ट में पेशी के दौरान उसे फिर से रिमांड पर लेने की कोशिश वालीव पुलिस करेगी. शीजान की पुलिस कस्टडी 2-3 दिन बढ़ाने की मांग की जाएगी. हालांकि पुलिस ने उससे पूछताछ और जांच अभी पूरी नहीं की है, इसलिए उसकी रिमांड बढ़ाने की कोशिश करेगी.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का लक्ष्य रखेगी कि शीजान और तुनिषा के बीच आखिरी कुछ मिनटों में वास्तव में क्या हुआ था. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा की लाश वॉशरूम में लटकी मिली थी. वलीव पुलिस ने तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में अब तक 18 लोगों के बयान लिए हैं. शीजान को सोमवार को पूछताछ के लिए उसे स्टूडियो के अंदर ले जाया गया था, जहां तुनिषा शर्मा की मौत हुई थी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस शीजान को मेकअप रूम के अंदर घटना-स्थल पर ले गई, ताकि तुनिषा की कथित सुसाइड से हुई मौत के बारे में बताए गए विवरण की जांच वारदात के मौके पर की जा सके.
तुनिषा और शीजान के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे गए
तुनिषा का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई के मीरा रोड श्मशान घाट में किया गया. तुनिषा के अंतिम संस्कार में शीजान खान की बहन और मां भी पहुंची थीं. मृतक तुनिषा शर्मा की मां ने दावा किया है कि शीजान खान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था. तुनिषा की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई और अभिनेता शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. रविवार को वसई की एक अदालत ने शीजान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि तुनिषा और शीजान दोनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक लैब में भेज दिए गए हैं. ताकि दोनों के बीच कॉल और चैट को फिर से हासिल किया जा सके. जिससे पता चल सके कि दोनों के बीच क्या हुआ और उनके ब्रेकअप के 15 दिनों के बाद तुनिशा की मौत क्यों हुई.
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा शीजान
जबकि तुनिषा के आत्महत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में 3 लोग तुनिषा को लेकर अस्पताल के अंदर भागते नजर आए. उनमें शीजान भी मौजूद था. जबकि पुलिस पूछताछ के दौरान ब्रेकअप और रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछे जाने पर शीजान खान रोने लगे. जिस अस्पताल में तुनिषा को ले जाया गया था, उसके मालिक और डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि तुनिषा के गले पर V मार्क का निशान था. तुनिषा को लेकर आने वालों के साथ शीजान भी था. उसे जब हमने तुनिषा की मौत होने की जानकारी दी, तो सुनते ही वह बाहर सीढ़ियों के पास जाकर खड़ा हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Death, Mumbai police, Tunisha Sharma suicide case, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 06:45 IST