मुंबई. एक तरफ फिल्में तो एक तरफ ओटीटी, दोनों ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए खास है. इन दोनों के बीच एक और माध्यम है, जिसके प्रति दर्शकों का हमेशा से लगाव रहा है और वह है टीवी. टीवी की दुनिया में लगातार कई तरह के शोज आते रहते हैं, जो दर्शकों के बीच जगह बनाए रखते हैं. ऐसे में टीवी शो मेकर्स की भी यह कोशिश रहती है कि वे शो में ऐसे एलिमेंट जोड़ें, जो दर्शकों को शो से बांधे रखें. इस कड़ी में शो में लीप लेने का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है. नए साल की शुरुआत के साथ टीवी की दुनिया के कई ऐसे खास शोज हैं, जिनमें जल्द ही लीप देखने को मिलेगा. आइए, आपको बताते हैं किन शोज में जल्द बदलाव देखने को मिलेगा.
आने वाले कुछ महीनों में टीवी की दुनिया के कई सीरियल्स ऐसे हैं, जिनमें लीप देखन को मिलेगा. इन लीप का फायदा यह होता है कि दर्शक एक बार फिर से शो के नए कलेवर से जुड़ जाते हैं. शो में नए चेहरों को भी एंट्री का मौका मिल जाता है. एक तरह से यह शोज रिफ्रेश हो जाते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) : प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाला यह शो हर दिन लोगों को नए ट्विस्ट के साथ जोड़े रखता है. राजन साही के इस शो में फिलहाल दुखद घटनाओं का दौर दिख रहा है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही लीप आएगा और अगली पीढ़ी पर शो का फोकस रहेगा.
Meet: Badlegi Duniya Ki Reet
मीत: बदलेगी दुनिया की रीत (Meet: Badlegi Duniya Ki Reet): जी टीवी के इस शो में आशि सिंह और शगुन पांडे के लीड किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. जानकारी के अनुसार, शो में जल्द ही लीप आने वाले है और कई नए कलाकार शामिल होने वाले हैं.
Bade Acche Lagte Hain 2
बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Acche Lagte Hain 2) : यह शो अपनी शुरुआत से ही लोगों के बीच पसंदीदा बना हुआ है. शो में फिलहाल नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी दर्शकों के बीच जगह बनाए हुए है. शो में कुछ समय पहले 5 साल का लीप दिखाया गया था. अब बताया जा रहा है कि शो में एक बार फिर से 20 साल का लीप दिखाया जाएगा और शो के लीड कैरेक्टर्स बदल जाएंगे.
ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein) : रुद्राक्ष खुराना और डॉ. प्रीशा श्रीनिवासन की प्यारी सी लव स्टोरी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली इस अनोखी प्रेम कहानी में 20 साल का लीप लिया गया है. प्रीशा और रुद्राक्ष के किरदार के मरने के बाद अब शो का फोकस नयनतारा और सम्राट पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Tv show
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 15:09 IST