ऐप पर पढ़ें
पिछले साल अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा, जिसके बाद से इसमें ढेरों बदलाव किए गए हैं। अब यूजर्स Twitter Blue सेवा का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जिनके लिए भुगतान की स्थिति में यूजर्स को ब्लू वेरिफिकेशन टिक मिल जाता है। इसके अलावा यह सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ढेरों एक्सक्लूसिव फीचर्स का फायदा दिया जाता है, जिनमें ट्वीट एडिट करने का विकल्प भी शामिल है।
प्लेटफॉर्म ने ए़डिट ट्वीट फीचर को अब एक बड़ा अपग्रेड दिया है और 7 जून के बाद से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को पोस्ट करने के बाद पूरे एक घंटे तक ट्वीट एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। इससे पहले तक ट्वीट एडिट करने की विंडो 30 मिनट की थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। आपको बता दें, पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए इस फीचर के साथ किसी ट्वीट में हुई गलतियों को सुधारा जा सकता है।
ट्विटर पर सालभर के लिए चाहिए ब्लू टिक? एनुअल प्लान के लिए करना होगा इतना भुगतान
प्लेटफॉर्म ने अपने अकाउंट से दी जानकारी
ट्विटर ब्लू ने मौजूदा फीचर में की जानकारी अपने फॉलोअर्स को आधिकारिक अकाउंट से दी है। इसने ट्वीट में लिखा, “ब्लू सब्सक्राइबर्स को अब उनके ट्वीट्स एडिट करने के लिए 1 घंटे का वक्त मिलेगा।” पहले यह लिमिट आधे घंटे की थी और इतना वक्त बीतने के बाद ट्वीट एडिट नहीं किया जा सकता था।
यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर की मांग कर रहे थे क्योंकि साल 2006 में ट्विटर शुरू होने के बाद से ही ढेरों ट्वीट्स में टाइपिंग या दूसरी गलतियां होती रहती थीं। पहले यूजर्स को ये गलतियां सुधारने के लिए दूसरा ट्वीट करना पड़ता था।
ट्विटर की हालत पतली, पैसों के लिए बेचनी पड़ रही हैं ऑफिस की चीजें
ऐसे काम करता है ट्विटर का एडिट फीचर
प्लेटफॉर्म पर जो भी यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं, वे एडिट ट्वीट फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई ट्वीट करने के बाद उसके ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने की स्थिति में उसे एडिट करने का विकल्प मिल जाता है। यह विकल्प अब 60 मिनट तक मिलता रहेगा। इस दौरान एडिट किए गए ट्वीट पर एक एडिट आइकन दिखने लगता है और बताया जाता है कि ट्वीट आखिरी बार कितने बजे एडिट किया गया था।