
[ad_1]
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि वह सही रिप्लेसमेंट मिलने पर ट्विटर सीईओ का पद छोड़ देंगे। मस्क के इस ऐलान के बाद से ही ट्विटर पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियांए आनी शुरू हो गईं हैं। इन्हीं में एक एक थ्रेड है एमी-नॉमिनेटेड कॉमेडी राइटर बेस कल्ब (Bess Kalb) का। कल्ब ने अपने ट्वीट्स में कंपनी का अगला सीईओ बनने पर कई सारे व्यंगात्मक ट्वीट किए, जो काफी वायरल हो रहे हैं।
‘ट्विटर की नई सीईओ बनकर शॉक में हूं’
एमी-नॉमिनेटेड कॉमेडी राइटर बेस कल्ब ने चांस देने के लिए ट्विटर पर एलन मस्क को धन्यवाद देते हुए पांच-पोस्ट थ्रेड शेयर किए। उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति को टैग करते हुए लिखा, “आखिरकार घोषणा कर सकती हूं: मैं विनम्र, सम्मानित और स्पष्ट रूप से अब भी ट्विटर की नई सीईओ बनकर शॉक में हूं।” कल्ब के पोस्ट से तुरंत यह पता नहीं चलता है कि वह पैरोडी है क्योंकि ऐसा होना मस्क को गुस्सा दिलाने के लिए काफी होता।
थ्रेड आगे बढ़ने पर सामने आता है पैरोडिक इरादा
जैसे-जैसे थ्रेड आगे बढ़ता है, ट्वीट का पैरोडिक इरादा स्पष्ट होता है क्योंकि वह एलन मस्क को चिढ़ाती हैं। कल्ब ने ट्वीट में लिखा कि “वह एक पन्ना खदान के मालिक के रंगभेदी मुनाफाखोर उत्तराधिकारी से बहुत अधिक हैं, जो खुले तौर पर उससे नफरत करता है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसका एकमात्र दोस्त जेरेड कुश्नर है। मुझे पता है कि उसके ज्ञान के स्तर और अचूक दूरदर्शिता के साथ, एलन मस्क निश्चित रूप से अपने जीवनकाल में मंगल पर जाएंगे”।
मस्क ने ट्विटर ब्लू से कमाए 68 हजार डॉलर से ज्यादा
कल्ब ने अगले ट्वीट में मस्क के बारे में कहा, “हालांकि वह केवल एक प्रयोगशाला सेटिंग में बच्चों को गर्भ धारण कर सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितनी महिलाओं को गर्भवती करता है, मैं ट्विटर के लिए हमेशा आगे आउंगी जिस तरह से वह एलीट मीडिया द्वारा मजाक उड़ाए जाने के बावजूद भी अपनी नाक मोड़ कर मेट गाला के लिए साल दर साल पहुंच जाता है।
कल्ब ने आखिरी ट्वीट में यह भी खुलासा किया कि एलन मस्क ने अपने फ्लैगशिप इनोवेशन ट्विटर ब्लू से 68 हजार डॉलर से ज्यादा कमाए हैं।
[ad_2]
Source link