ऐप पर पढ़ें
ट्विटर (Twitter) अब ‘X’ होने वाला है। मस्क ने आज सुबह ट्वीट किया, जिसमें केवल ‘X’ लिखा था। साथ ही मस्क ने अपने प्रोफाइल पिक्चर को भी चेंज कर दिया है। इसके पहले मस्क ने एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि X.com अब twitter.com है। ट्वीट में मस्क ने आगे कहा कि अंतरिम X लोगो आज देर शाम तक लाइव हो जाएगा। मस्क ने अपने ट्विटर बायो में भी इस नए लिंक को शेयर किया है।
ट्विटर की सीईओ ने भी किया ट्वीट
ट्विटर की CEO Linda Yaccarino ने कहा कि X अनलिमिटेड इंटरऐक्टिविटी का फ्यूचर है। उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि AI से पावर्ड X हमें हर तरीके से कनेक्ट करेगा और हन इसके बारे में सोचने की अभी बस शुरुआत की जा सकती है। लिंडा ने एक ट्वीट में कहा कि ‘X’ का काफी आगे जाएगा और यह ग्लोबल टाउन स्क्वेयर को पूरी तरह बदल देगा।
X को सुपर ऐप बनाएंगे मस्क
इसी साल मई में यह जानकारी सामने आई कि ट्विटर X.corp नाम की कंपनी अंडर रजिस्टटर्ड है। प्लैटफॉर्म में हो रहे बड़े बदलाव मस्क के बड़े विजन से मेल खाते हैं। मस्क ट्विटर को एक सुपर ऐप बनाना चाहते हैं, जो पेमेंट, मेसेजिंग, जॉब सर्च के अलावा चीन के WeChat की तरह कई दूसरी सर्विस भी ऑफर करेगा।
7000mAh की बैटरी के साथ आया टेक्नो का नया फोन, डिस्प्ले भी जबर्दस्त
यूजर हर महीने कमाएंगे हजारों रुपये
कंपनी ने इसी साल अप्रैल में ट्विटर ब्लू बर्ड को कुछ समय के लिए Dogecoin के शिबा इनू से रिप्लेस किया था। इसे मीम इंडस्ट्री को 4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था। बताते चलें कि मस्क ने 22 जुलाई को एक ट्वीट करके यूजर्स से ट्विटर के वेरिफाइड सब्सक्राइबर बनने की अपील की थी। मस्क ने कहा कि ऐसा करने से यूजर कंपनी की ऐड रेवेन्यू शेयरिंग के तहत हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं।