Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetTwitter पर अपलोड कर पाएंगे पूरी-पूरी फिल्में, 3 घंटे से लंबे वीडियो...

Twitter पर अपलोड कर पाएंगे पूरी-पूरी फिल्में, 3 घंटे से लंबे वीडियो हो सकेंगे शेयर


ऐप पर पढ़ें

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter का मालिकाना हक जबसे अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को मिला है, तब से उन्होंने इसमें ढेरों बदलाव किए हैं। अब Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प दिया गया है और ब्लू वेरिफिकेशन टिक दिया जा रहा है। इसके अलावा कई फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिल रहा है और अब वे और भी लंबे वीडियो शेयर कर पाएंगे।

अमेरिकी कॉमेडियन और पॉडकास्टर थिओ वॉन ने ट्विटर पर एलन मस्क से एक सवाल किया था और इसके बदले मस्क ने बताया कि जल्द वे 3 घंटे से लंबे वीडियोज शेयर कर सकेंगे। मस्क ने लिखा है, “इस प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी लीगल है!” इसके अलावा फेमस लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने एक वीडियो के कॉमेंट में मस्क से लंबे वीडियोज शेयर करने का जिक्र किया था, जिसपर मस्क ने प्रतिक्रिया दी है। 

अब आप भी सिलेब्रिटी! Twitter पर पैसों के बदले मिल रहा है ब्लू टिक, ऐसे खरीदें

एलन मस्क लाएंगे नया वीडियो फीचर

लेक्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए उसके कॉमेंट में लिखा, “यह शानदार होगा अगर प्लेटफॉर्म पर तीन घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट वीडियोज, टाइमस्टैंप्स और चैप्टर्स के साथ शेयर किए जा सकें।” मस्क ने इसके जवाब में कहा, “(यह फीचर) आ रहा है।” इस जवाब पर कई ट्विटर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और लेक्स ने भी मस्क को धन्यवाद कहा है। हालांकि, यह फीचर कब तक आएगा इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं है। 

इतने लंबे वीडियो हो सकते हैं अपलोड

साल की शुरुआत में मई महीने में एलन मस्क ने घोषणा की थी कि अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले वेरिफाइड यूजर्स 2 घंटे तक ड्यूरेशन और 8GB तक साइज वाले वीडियोज अपलोड तक सकते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के ट्विटर ब्लू सपोर्ट पेज पर दिख रहा है कि अब 2GB के बजाय 8GB तक साइज वाले वीडियोज सपोर्ट किए जा सकते हैं और मैक्सिमम वीडियो अपलोड क्वॉलिटी 1080p तक हो सकती है। 

अखाड़े में भिड़ेंगे एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग, मेटा CEO ने स्वीकार किया टेस्ला CEO का चैलेंज

हाल ही में सेट की गई ट्वीट लिमिट

एलन मस्क ने हाल ही में तय किया है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले और अन्य यूजर्स रोज कितने ट्वीट्स देख पाएंगे। इसके अलावा अब ट्वीट्स देखने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य होगा। यानी कि अगर आपके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है तो बिना अकाउंट बनाए ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे। वेरिफाइड अकाउंट्स रोज 6000 ट्विटर पोस्ट्स देख पाएंगे, वहीं अनवेरिफाइड अकाउंट्स रोज 600 ट्विटर पोस्ट्स देख सकेंगे। वहीं नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स को रोज 300 ट्वीट्स देखने का विकल्प मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments