[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) एक बार फिर डाउन हो गया है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर (Downdetector.com) के अनुसार ट्विटर आउटेज से हजारों यूजर्स को परेशानी हो रही है। ट्विटर आउटेज को 3600 से ज्यादा बार रिपोर्ट किया गया है। द वर्ज की मानें तो इस आउटेज के कारण ट्विटर यूजर डेस्कटॉप वर्जन से अपने आप लॉगआउट हो गए हैं और वे वापस लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। ट्विटर में आई इस गड़बड़ी के बारे में Reddit यूजर्स ने भी शिकायत की है। आउटेज के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस आउटेज के कारण कुछ यूजर्स को ट्वीट्स के लोड न होने की भी समस्या आ रही है।
ब्लू टिक के अलावा भी देने होंगे पैसे
एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए यूजर्स के सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत कर दी है। अब कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर न्यूज पढ़ने के लिए भी यूजर्स से पैसे लेने की तैयारी कर रही है। मस्क ने हाल ही में ट्वीट करके कहा कि मीडिया पब्लिशर ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स को चार्ज कर सकेंगे। कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए ट्विटर ने नया प्लान बनाया है। एलन मस्क के अनुसार अब क्रिएटर्स भी अपने कॉन्टेंट को मॉनिटाइज कर सकेंगे। साथ ही मस्क के यूजर्स से भी कॉन्टेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने की अपील की है।
टेस्ला के 20 मिलियन फॉलोअर
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट का रिप्लाइ करके बताया कि उनकी कार कंपनी टेस्ला के ट्विटर पर अब 20 मिलियन फॉलोअर हैं। इस बारे में कुछ यूजर्स का कहना है कि 20 मिलियन फॉलोअर्स में से कई बॉट भी हो सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस बारे में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सैमसंग का सबसे बड़ा ऑफर, फोन, टैबलेट और TV पर बंपर छूट, एसी भी सस्ता
[ad_2]
Source link