Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeBusinessTwitter Down : दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने की ट्विटर डाउन होने...

Twitter Down : दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने की ट्विटर डाउन होने की शिकायत, नहीं देख पा रहे ट्वीट्स


नई दिल्ली : गुरुवार सुबह हजारों यूजर्स ने ट्विटर डाउन (Twitter down) होने की शिकायत की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10,000 लोगों ने यूएस में ट्विटर के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की। भारत में भी कई यूजर्स ने ट्वीट करने में परेशानी आने की शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहा है। जबकि कई यूजर्स ने कहा कि उनकी फीड में नए ट्वीट्स दिखाई नहीं दे रहे हैं।नेटब्लॉक्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘वैश्विक स्तर पर ट्विटर में परेशानी देखने को मिली है। एप पर भी यूजर्स को दिक्कतें आ रही हैं। यूजर्स को नोटिफिकेशन सहित कई फीचर्स में परेशानी आ रही है।’

मस्क ने कहा मेरे यहां कर रहा काम

एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या कोई इसे देख रहा है या ट्विटर डाउन है।’ इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि मेरे यहां ट्विटर काम कर रहा है। एलन मस्क के ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट में कई बदलाव आए हैं। मस्क ने आते ही करीब आधे कर्मचारियों की छंटनी कर दी। इसके बाद ब्लू टिक के फीचर पर पैसे लेने का फैसला किया। हाल ही में एक ट्विटर पोल पर आए फैसले के बाद एलन मस्क ट्विटर के सीईओ के पद से हटने की भी बात कह रहे हैं।

कुछ यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉग-इन


कई ट्विटर यूजर्स अपना ट्विटर अकाउंट लॉग-इन भी नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अपना वेब ट्विटर अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पा रहा हूं। लॉग-इन करने पर यह एरर आ रहा है। क्या किसी को इसकी वजह पता है या मेरा अकाउंट हैक हो गया है।’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments