Twitter Down : रविवार शाम से भारत में हजारों यूजर्स ट्विटर के काम नहीं करने की शिकायत कर रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी ट्विटर डाउन होने की पुष्टि की है। ऐप्स और वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाले ऑनलाइन टूल डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 3,000 यूजर्स ने ट्विटर के काम नहीं करने की शिकायत की है।