हाइलाइट्स
मस्क इन दिनों ट्विटर के लिए एक नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं.
उनका ध्यान खींचने वालों में यूट्यूब स्टार जिमी डोनाल्डसन उर्फ “मिस्टर बीस्ट” भी शामिल हैं.
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 122 मिलियन और ट्विटर पर 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
नई दिल्ली. टेस्ला प्रमुख और अरबपति एलन मस्क इन दिनों ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं. इस नौकरी को पाने के लिए हजारों लोग उन्हें प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार जिमी डोनाल्डसन उर्फ “मिस्टर बीस्ट” का नाम भी जुड़ गया है. मिस्टर बीस्ट ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा “क्या मैं ट्विटर का नया सीईओ बन सकता हूं?”
मस्क ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि यह सवाल से बाहर नहीं है. आपको बता दें कि मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 12.2 करोड़ और ट्विटर पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTubers में से एक हैं.
ये भी पढ़ें – IndiGo Winter Sale : नए साल में सस्ता हवाई सफर! सिर्फ 2 हजार में भरें उड़ान
एक बातचीत में मिस्टर बीस्ट ने दिया था जवाब
दिसंबर में एक बातचीत में जब स्पेसएक्स के प्रमुख ने ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले पूछा था कि क्या उन्हें अपनी नौकरी छोड़ देनी चाहिए और एक प्रभावशाली व्यक्ति बनना चाहिए तो इसका जवाब देने वालों में मिस्टर बीस्ट भी शामिल थे जो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTubers में से एक हैं. उन्होंने मस्क को YouTube व्यू कैसे प्राप्त करें की पेशकश भी की थी.
Can I be the new Twitter CEO?
— MrBeast (@MrBeast) December 22, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Controversy, Twitter India, Twitter Poll
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 11:10 IST