Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetu and i launch three new earbuds includeds jump series world cup...

u and i launch three new earbuds includeds jump series world cup series and air 07 – Tech news hindi – देसी ब्रांड लाया 400 घंटे तक चलने वाले तीन नए ईयरबड्स, कीमत भी बजट में, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

अगर आप हैंड्स फ्री कॉलिंग या फिर चलते-फिरते म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, U&i ने भारतीय बाजार में तीन नए ईयरबड लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अलग-अलग म्यूजिक लवर्क की पसंद के हिसाब से जंप सीरीज, वर्ल्ड कप सीरीज और ईएनसी 07 सीरीज वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। बता दें कि वर्ल्ड कप सीरीज ईयरबड्स में 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। चलिए डिटेल में बात करते है इनकी कीमत और खासियत के बारे में…

U&i Jump Series Wireless Earbuds: यदि आप एक ऐसा ईयरबड्स तलाश रहे हैं, जिसे जिम में या रनिंग के दौरान पहना जा सके, तो जंप सीरीज पर विचार कर सकते हैं। यह हल्की बारिश और पसीने को झेलने के लिए एक वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ट के साथ आता है और कानों में कंफर्टेबल, एर्गोनोमिक फिट के लिए एक लाइटवेट डिजाइन को स्पोर्ट करता है। वे साफ आवाज के लिए, ब्लूटूथ V5.3 EDR और नॉइज रिडक्शन का भी सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स में 26mAh की बैटरी है जो पूरी तरह चार्ज होने पर 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। इसके चार्जिंग केस में बिल्ट-इन 150mAh बैटरी और चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है, जो ईयरबड्स को फिर से यूज करने के लिए एक घंटे में रिचार्ज कर सकती है और ईयरबड्स को लगभग चार बार चार्ज कर सकती है।

Samsung ने कराई मौज: ₹9999 से कम में लें ये 5 तगड़े स्मार्टफोन; सबसे सस्ता 6,490 रुपये का

U&i World Cup Series Wireless Earbuds: ये ईयरबड्स लगभग 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 40 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करते हैं और यह ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें पोर्टेबल ऑडियो एक्सेसरी की आवश्यकता होती है, जिसे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता न हो। वर्ल्ड कप सीरीज के ईयरबड्स में 35mAh की बैटरी है जबकि इसके चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है। इसके चार्जिंग केस में एक बैटरी स्टेटस बताने वाला इंडीकेटर भी है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। चार्जिंग केस ईयरबड्स को 8 बार रिचार्ज कर सकता है। ईयरबड्स में 10 मिमी ईयरफोन ड्राइवर हैं जो दमदार और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। वर्ल्ड कप सीरीज ब्लूटूथ वर्जन 5.1 ईडीआर का सपोर्ट करती है और एक टच-सेंसिटिव डिजाइन के साथ आती है, जिससे यूजर ईयरपीस के टैप से म्यूजिक और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।

मात्र ₹15,499 में मिल रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला 5G iQOO फोन, साथ 3 हजार के ईयरबड्स FREE

U&i ENC AIR 07 Wireless Earbuds: यह ईयरबड्स उन लोगों के लिए हैं जो बेहतर साउंड एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें दमदार स्पीकर के साथ एक सराउंड साउंड का ऑप्सन मिलता है, जो मूवी और म्यूजिक सुनने के दौरान एक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में ईयरबड्स 25 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करते हैं। पूरी तरह से डिस्चार्ज होने पर ईयरबड्स को दोबारा फुल तरह चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। चार्जिंग केस के अंदर 320mAh बैटरी के साथ जो टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है और इससे ईयरबड्स को 8 बार रिचार्ज किया जा सकता है।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

जंप सीरीज ईयरबड्स की कीमत 2499 रुपये, वर्ल्ड कप सीरीज ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपये और ENC AIR 07 सीरीज ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है। इन सभी को पूरे भारत में U&i आउटलेट्स और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments