नई दिल्ली. नई दिल्ली के एक होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के काफिले की एक कार के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के बाद, उसी दिन उसी होटल में यूएई के राष्ट्रपति के साथ इसी तरह की सुरक्षा चूक की एक और घटना सामने आई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में ठहरे UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई. खुद को सऊदी अरब का पुलिस अधिकारी बताने वाला एक शख्स राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गया, हालांकि उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में ठहरे थे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच सऊदी अरब का एक नागरिक शनिवार को भारत के लिए उड़ान भरकर उस पांच सितारा होटल में पहुंच गया, जहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ठहरे हुए थे. बिना किसी पूर्व सूचना के यूएई के राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे इस शख्स को देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए.
भाई की बीमारी और आर्थिक तंगी में मदद मांगने आया
सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक दिया और पूछताछ शुरू कर दी. 35 वर्षीय मोहम्मद घरावी ने बताया कि उसका भाई बीमार है और वह भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वह राष्ट्रपति से मदद मांगने आया था. भारत और यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने व्यक्ति से संयुक्त रूप से पूछताछ की है.
होटल की कार लगा था जी20 सुरक्षा स्टिकर
बताया गया कि व्यक्ति एक होटल की कार में मध्य दिल्ली के ताज मानसिंह होटल पहुंचा, जिस पर जी 20 सुरक्षा मंजूरी का स्टिकर लगा था. वह हाल ही में दिल्ली आया था और एयरोसिटी के एक होटल में ठहरा हुआ था. यह होटल दिल्ली हवाई अड्डे के पास है. वह अपने भाई के लिए मदद मांगने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस से मिलना चाहता था, जो सऊदी अरब में एक लाइलाज बीमारी का इलाज करा रहा है.
राष्ट्रपति को देखते ही उन तक पहुंचने की कोशिश
उसने होटल की लॉबी में काफी देर तक इंतजार करने के बाद यूएई के राष्ट्रपति को देखा और उनके पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहीं रोक दिया. यूएई के राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रभारी के साथ बातचीत के बाद उन्हें यूएई के राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी गई.
इस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा घंटों की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. दिल्ली पुलिस ने होटल टैक्सियों के लिए भी जी-20 सुरक्षा मंजूरी स्टिकर जारी किए थे.
.
Tags: G20, New Delhi news, UAE
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 16:49 IST