Home National Udaipur: उपभोक्ताओं को लगेगा ‘करंट’! अप्रैल में 6 माह का फ्यूल सरचार्ज जुड़ कर आएगा बिजली बिल

Udaipur: उपभोक्ताओं को लगेगा ‘करंट’! अप्रैल में 6 माह का फ्यूल सरचार्ज जुड़ कर आएगा बिजली बिल

0
Udaipur: उपभोक्ताओं को लगेगा ‘करंट’! अप्रैल में 6 माह का फ्यूल सरचार्ज जुड़ कर आएगा बिजली बिल

[ad_1]

निशा राठौड़

उदयपुर. राजस्थान के लोगों को महंगी बिजली का करंट लगने वाला है. अगले माह यानी अप्रैल, 2023 से प्रदेश भर में बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज जुड़ने लगेगा. बिजली दरों में बढ़ोतरी  से उदयपुर जिले के चार लाख उपभोक्ता प्रभावित होमे. दरअसल त्रैमासिक आधार पर जोड़े जा रहे फ्यूल सरचार्ज में एक मुश्त यानी छह माह की बढ़ोतरी से ज्यादा परेशानी आएगी. इस स्थिति को लेकर विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञों ने नियामक आयोग में आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है.

कोयला खरीद के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाला गया है. ऐसे में अप्रेल में जारी होने वाले बिल में 31 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि जुड़ कर आएगी. इससे प्रदेश में विद्युत निगमों की ओर से 562 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे. प्रति उपभोक्ता बिल में 150 से 600 रुपये का भार बढ़ेगा. निगमों ने इसके आदेश जारी कर दिए है. ऐसे में अगले माह के बिजली बिल में अधिक राशि जुड़कर आएगी.

आपके शहर से (उदयपुर)

छूट का खर्च सरकार भुगतेगी

बता दें कि, प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को कृषि बिजली बिल में राहत दी जाती है. वहीं, घरेलू बिजली पर बीपीएल वर्ग को भी छूट दी जाती है. ऐसे में सब्सिडी दिए जाने पर फ्यूल सरचार्ज का खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. बढ़ी बिजली दरें उदयपुर जिले के चार लाख घरों को प्रभावित करेगा. इससे जिले के कुल 7.13 लाख उपभोक्ताओं में से 50 हजार करीब कृषि विद्युत कनेक्शन 2.50 लाख बीपीएल वर्ग के कनेक्शन 4.13 लाख शेष कनेक्शनों का खर्च बढ़ा है.

उदयपुर सर्किल के एस.ई गिरीश कुमार जोशी ने बताया कि टैरिफ में बदलाव और फ्यूल सरचार्ज जोड़ने की प्रक्रिया विद्युत नियामक आयोग के माध्यम से निगमों की ओर से की जाती है. आदेश के पालन के अनुसार बिजली बिल जारी होंगे. उपभोक्ताओं के जिन वर्गों को सब्सिडी की बिजली दी जाती है, उन्हें छोड़कर अन्य वर्ग नई दरों के दायरे में आएंगे. अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. उपभोक्ताओं को हिसाब दिखाकर पारदर्शिता बताएंगे.

Tags: Electricity bill, Electricity Department, Rajasthan news in hindi, Udaipur news

[ad_2]

Source link