04
उदयपुर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की अहम भूमिका है.इससे हजारों लोगों को सीधा रोजगार मिला है—टूर ऑपरेटर, ऑटो चालक, होटल-रेस्टोरेंट संचालक, गाइड, शिल्पकार और कलाकारों की आजीविका इसी पर निर्भर है. वर्ष 2024 में 1.55 लाख विदेशी सैलानी भी उदयपुर पहुंचे, जो शहर की वैश्विक पहचान को दर्शाता है.