
[ad_1]
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग आज अंडर ग्रेजुएट डिग्री चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूजीपी – FYUP – 4 year UG programme ) को लेकर नए नियम जारी कर सकता है। इसके अनुसार अब स्टूडेंट्स को 4 साल का यूजी में चार साल की पढ़ाई करनी होगी, इससे पहेल अंडर ग्रेजुएट में तीन साल की पढा़ई होती थी। आपको बता दें कि सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा एफवाईयूजीपी को अगले शैक्षणिक सत्र से अधिकांश राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में भी लागू किया जाएगा। कई डीम्ड विश्वविद्यालय भी कार्यक्रम लागू करने के लिए सहमति देने जा रहे हैं। आइए इसे 10 बिंदुओं में समझते हैं
1. इसके ड्राफ्ट रेगुलेशंस में लिखा है कि करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के नए सिस्टम के अंतर्गत किसी स्टूडेंट को यूजी डिग्री तभी मिलेगी जब वह 120 क्रैडिट्स तीन साल में पूरे करता है, और यूजी ऑनर्स डिग्री चार साल में 160 डिग्री क्रैडिट पूरे करने पर मिलेगी। अभी के ताजा सिस्टम में यूजी ऑनर्स डिग्री लेने के लिए स्टूडेंट्स को तीन साल लगते हैं-
[ad_2]
Source link