ऐप पर पढ़ें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने एमफिल डिग्री कोर्स को खत्म कर दिया है। अब अगर कोई एमफिल डिग्री कोर्स करता है तो वह मान्य नहीं होगा। यूजीसी ने छात्रों से कहा है कि वे अब एमफिल डिग्री कोर्स में एडमिशन न लें। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर इस बाबत कॉलेजों को नोटिस जारी करके निर्देश भी दिया है। गौरतलब है कि बहुत से विश्वविद्यालय व कॉलेज एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉस्फी) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन ले रहे हैं। इसके बाद यूजीसी ने यह नोटिस जारी किया है।
यूजीसी ने पहले एमफिल डिग्री को अवैध घोषित करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों को एमफिल कोर्स ऑफर नहीं करने का निर्देश दिया था। विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक वर्ष 2023 से एमफिल में एडमिशन बंद करने के निर्देश दिया गया था।
एक आधिकारिक नोटिस में यूजीसी ने कहा, “यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय अभी भी एमफिल के लिए नए आवेदन मांग रहे हैं। इस संबंध में यह ध्यान में लाना है कि एमफिल डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। यूजीसी (पीएचडी के लिए न्यूनतम अर्हता एवं प्रक्रिया) नियमावली 2022 का नियम नंबर 14 स्पष्ट तौर पर कहता है कि उच्च शिक्षण संस्थान एमफिल कोर्स नहीं कराएंगे।” यूजीसी इस अधिनियम को 7 नवंबर 2022 को अधिसूचित किए जाने के बाद से विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में एमफिल डिग्री कोर्स पर प्रतिबंध लग गया था।
आयोग ने विश्वविद्यालयों को अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए किसी भी एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश तत्काल रोक देने को कहा है। यूजीसी ने नवंबर 2022 में एमफिल कार्यक्रम को रोक दिया था।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एमफिल को समाप्त कर दिया गया है।