ऐप पर पढ़ें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही दिसंबर चरण के लिए यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शपुरू करने वाला है, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट जून 2023) के जून 2023 सत्र के पास उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट और जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) अवरा्ड लैटर भी जारी किए हैं। जो अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे, वे वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉगइन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। UGC-NETजून 2023 का सर्टिफिकेट अब वेबसाइट यानी https://ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। अगर किसी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर मेल कर सकता है।
UGC NET 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म और इंफोर्मेशन बुलेटिन सितंबर 2023 में किसी भी दिन जारी हो सकता है. हालांकि यह अभी टेंटेटिव टाइमलाइन है, अभी तक यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने नोटिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। UGC NET DECEMBER 2023- आवेदन के लिए इन चीजों की कर लें तैयारी
क्वालीफाई डिग्री और सर्टिफिकेट और पिछले साल की मार्क्सशीट
यूनिवर्सिटी और बोर्ड के सर्टिफिकेट की कॉपी , जिसमें, नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता और माता का नाम हो।
पूरा पता पिन कोड के साथ
वैलिड आईडी पूफ्र