Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUGC NET 2023: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां देखें परीक्षा की...

UGC NET 2023: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां देखें परीक्षा की तारीखें


UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर सत्र 2022 के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET 2023) परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 83 विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है। उम्मीदवारों को 17 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा। जो उम्मीदवार निर्धारित समय पर आवेदन नहीं करेंगे उन्हें, समय सीमा समाप्त होने के बाद आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

यूजीसी नेट का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में “असिस्टेंट प्रोफेसर” और “जूनियर रिसर्च फेलोशिप” (JRF) के पदों के लिए किया जाता है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

UGC NET 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भर सकते हैं फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर  “Apply For UGC NET 2023” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  अगले चरण में, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

स्टेप 4- फिर उन्हें क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना चाहिए और आवेदन फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 5- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

NET परीक्षा पास करने के लिए पासिंग मार्क्स

NET परीक्षा  पास करने के लिए, उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी के अनुसार योग्यता अंकों को पूरा करना आवश्यक है। जनरल कैटेगरी के लिए, यूजीसी नेट पासिंग मार्कस दोनों पेपर और कुल में 40 प्रतिशत हैं और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए, पासिंग मार्क्स

दोनों पेपर और कुल में 35 प्रतिशत होना चाहिए।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments