
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UGC NET 2023 : राजष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा के रिजल्ट और आंसर की पर अपडेट जल्द मिल सकता है। यूजीजी नेट 2023 को खत्म हुए करीब 15 दिन हो चुक हैं लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं हुई। उम्मीद है कि एनटीए बहुत ही जल्द यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी कर देगा। यूजीसी नेट की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्तियां लेने के बाद यूजीसी नेट का रिजल्ट और फाइनल आंसर की तैयार किया जाएगा। हालांकि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट की प्रॉविजनल आंसर की रिजल्ट के बारे में अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ।
आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को 2-4 दिन का समय मिलेगा जिससे कि वे आंसर की पर आपत्ति दज करा सकें। अभ्यर्थियों को आंसर की आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने पड़ सकते हैं।
यहां दोबारा हुई थी परीक्षा :
यूजीसी नेट की परीक्षा चेन्नई और आंध्रप्रदेश में 6 दिसंबर को आयोजित होनी थी लेकिन चक्रवात के चलते 14 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट 2023 परीक्षा में करीब साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की आंसर की ऐसे डाउनलोड करें:
– यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक UGC NET 2023 Answer Key पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
– अब आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखेंगे जिसे डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।
– आंसर की कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट करके रख लें।
[ad_2]
Source link