ऐप पर पढ़ें
UGC NET 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा की फाइनल आंसर की और कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में भाग लिया हो वे यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट 18 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था। इससे पहले यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की 3 जनवरी को जारी की गई थीं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी 2024 तक का समय निर्धारित था। यूजीसी नेट आर्कियोलॉजी सब्जेक्ट की आंसर की 8 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति 10 जनवरी 2024 तक दर्ज कराई गई थी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट 2023 का आयोजन 83 विषयों में 292 शहरों में कराया था। यूजीसी नेट 2023 में देशभर से 9,45,918 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा 6 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।
Direct link to download UGC NET December 2023 final answer key
Direct link to download UGC NET December 2023 cut offs
UGC NET 2023 की फाइनल आंसर की और कटऑफ मार्क्स ऐसे डाउनलोड करें:
– यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की और कटऑफ लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
– यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फाइनल आंसर की या कटऑफ के लिंक पर क्लिक करें।
– अब नया पीडीएफ खुलेगा जहां अभ्यर्थी यूजीसी नेट 2023 की फाइनल आंसर की या कटऑफ मार्क्स चेक कर सकेंगे।
– आंसर की व कटऑफ मार्क की फाइल डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।