ऐप पर पढ़ें
UGC NET Admit Card: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की दिसंबर 2022 सत्र की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के एडमिट कार्ड एक-दिन में जारी किए जा सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से होना है, ऐसे में संभावना है कि यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जल्द जारी कर दिए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड के साथ लॉगइन कर डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा शुरू होने में 10 दिन ही शेष हैं ऐसे में यूजीसी नेट एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यूजीसी नेट जून 2022 सत्र के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में उम्मीद है कि यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए कम से कम 10 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया होगा। यूजीसी नेट पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई गैप नहीं होगा। परीक्षा का समय ती घंटे निर्धारित हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जाएं।
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 की एग्जाम सिटी डिटेल्स ऐसे चेक करें:
– यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए एग्जाम सिटी इंटीमेशन लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन क्लिक करें।
– अब आपकी एग्जाम सिटी डिटेल्स कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
– भविष्य की जरूरत के लिए परीक्षा केंद्र शहर की डिटेल्स प्रिंट आउट करके रख लें।