Home Education & Jobs UGC NET Answer Key 2023, Result : यूजीसी नेट आंसर-की आज, आयोग ने बताया कब आएगा रिजल्ट

UGC NET Answer Key 2023, Result : यूजीसी नेट आंसर-की आज, आयोग ने बताया कब आएगा रिजल्ट

0
UGC NET Answer Key 2023, Result : यूजीसी नेट आंसर-की आज, आयोग ने बताया कब आएगा रिजल्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UGC NET Answer Key 2023 : यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की आंसर-की आज जारी हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून 2023 की आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर सकता है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि आंसर-की 5 जुलाई या 6 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा। अभ्यर्थी ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो उम्मीदवार 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस का भुगतान कर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। 

यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में जून में आयोजित की गई थी। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

न्यूनतम पासिंग मार्क्स

अनारक्षित श्रेणी – 40 प्रतिशत 

आरक्षित श्रेणी – 35 प्रतिशत 

नेट में उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है।

[ad_2]

Source link