ऐप पर पढ़ें
UGC NET June 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा आवेदन करेक्शन की विंडो ओपन कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया हो वे आवेदन फॉर्म में करेक्शन यूजीसी नेटी की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 3 जून 2023 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी अपने पिता या माता के नाम में संशोधन कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 के आवेदन में कोई अन्य बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हों उन्हें उसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए किया जाएगा। एनटीए ने कहा कि छात्रों के लिए यह आखिरी बार करेक्शन का मौका दिया जा रहा है इसके बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
यूजीसी नेट 2023 आवेदन में ऐसे करें संशोधन:
- यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म में आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स को अपना सकते हैं-
- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे UGC NET June 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और आवेदन सब्मिट करें।
- आवेदन फॉर्म में संशोधन करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- एक बार संशोधन होने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर अपने पास रख लें