ऐप पर पढ़ें
UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) सेशन I परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रही है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नेट परीक्षा 10 जून से 21 जून के बीच आयोजित होने की संभावना है। जो उम्मीदवार UGC NET परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह जान लें, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो अप्रैल तक खुलने की उम्मीद है। आवेदन करने की तारीख जल्द जारी कर दी जाएगी। जब आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। उसके बाद रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, आधिकारिक रूप से आवेदन विंडो से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें, यूजीसी नेट की परीक्षा कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ के लिए साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। परीक्षा 83 विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड होती है।
कौन कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ली है वह आवेदन कर सकते हैं। बता दें, ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर की आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूजीसी द्वारा निर्धारित ऊपरी आयु सीमा 20 वर्ष है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इसके अलावा एनटीए ओबीसी, एसटी/एससी, ट्रांसजेंडर और महिलाओं की आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाती है। परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उम्र सीमा से संबंधित जानकारी जान पाएंगे।
आवेदन फीस
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1,100 रुपये है, जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह 600 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 275 रुपये है।
कैसे करना है आवेदन
UGC NET जून परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक और पर्सनल डिटेल्स के साथ डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो अपलोड करने होंगे।