ऐप पर पढ़ें
UGC NET Result : यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट पूर्व निर्धारित तिथि 17 जनवरी को जारी नहीं हो सका। परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नोटिस जारी कर कहा है कि तकनीकी कारणों के चलते नेट का रिजल्ट जारी नहीं हो सका। यह जल्द ही घोषित होगा। एनटीए ने कहा परीक्षार्थी ugcnet.nta.ac.in पर अपडेट चेक करते रहें। वहीं यूजीसी ने गुरुवार को कहा कि परिणाम आज जारी हो जाएगा। 945872 अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक हुआ था। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
न्यूनतम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी – 40 प्रतिशत
आरक्षित श्रेणी – 35 प्रतिशत
उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट ऐसे करें चेक
– UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– अपना यूजीसी नेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें।