Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUGC NET Result 2023: इन दो वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड, ऐसे...

UGC NET Result 2023: इन दो वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड, ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट


ऐप पर पढ़ें

UGC NET December 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) कल यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2023 के परिणाम की घोषणा करने वाला है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अपने परिणाम चेक कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही रिजल्ट देखें, किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन  6 दिसंबर, 2023 से 19 दिसंबर, 2023 तक किया गया था। जिसमें कुल 9,45,918 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर के 292 शहरों में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी।

बता दें, पहले बताया गया था कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का परिणाम 10 जनवरी, 2024 को घोषित किया जाएगा, लेकिन बाद में इसकी तारीख को बदल 17 जनवरी कर दिया गया। चेन्नई और आंध्र प्रदेश में चक्रवात मिचौंग के कारण बाढ़ और प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण परीक्षा का आयोजन दोबारा किया गया था। इसी कारण परिणाम की तारीख में बदलाव किया गया। जिसके बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ रहा है।

इन दो वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे UGC NET 2023 का परिणाम

– ugcnet.nta.ac.in

– ugcnet.ntaonline.in

कल परिणाम जारी होने वाला है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी से निकाल कर रखें। बता दें, परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का रिकॉर्ड नेट 2023 परिणाम की घोषणा की तारीख से 90 दिनों तक वेबसाइट पर दिखाई देगा।

UGC NET December 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए देखें रिजल्ट

स्टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

स्टेप 2: यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर समेत मांगी गई जानकारी भरनी होगी।

स्टेप 4: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments