UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बीच अधिकतम आयु सीमा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक अब जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु की गणना 1 फरवरी 2023 की बजाय 1 दिसंबर 2022 से की जाएगी। यानी जेआरएफ अभ्यर्थियों की आयु की ऊपरी सीमा अब 1 दिसंबर 2022 से तय की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि जेआरएफ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनकी आयु की गणना 1 दिसंबर 2022 से होगी। वहीं यूजीसी नेट असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
एनटीए ने नोटिस में कहा, ‘उम्मीदवारों की ओर से आयु की गणना की अंतिम तिथि तय करने के लिए कुछ अनुरोध प्राप्त हुए हैं। यूजीसी के नेट ब्यूरो ने एनटीए को जेआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की गणना 01.02.2023 के बजाय 01.12.2022 करने का अनुरोध किया है।’
ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।
दिसंबर के बाद यूजीसी नेट जून परीक्षा की तारीखों का भी हुआ ऐलान
आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में आयोजित करेगा। परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।