ऐप पर पढ़ें
UKPSC Executive Officer Tax Revenue Inspector Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ( अधिशासी अधिकारी ) के 63 और टैक्स एंड रिवेन्यू इंस्पेक्टर ( कर व राजस्व अधिकारी ) के 22 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल 85 वैकेंसी भरी जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 है।
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु गणना की तिथि 01 जुलाई 2023 है। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2002 के पश्चात का तथा 02 जुलाई, 1981 से पहले का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान – 5200-20200, ग्रेड वेतन रू0 2800 (लेवल-05)।
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी, ऑब्जेक्टिव टाइप, दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, ऑब्जेक्टिव टाइफ होगा। पहला पेपर दो घंटा, 100 अंका का होगा। दूसरा पेपर 3 घंटे , 200 अंका का होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग – 172.30 रुपये
उत्तराखंड के ईडब्ल्यूएस – 172.30 रुपये
उत्तराखंड के ओबीसी – 172.30 रुपये
उत्तराखंड के एससी व एसटी – 82.30 रुपये
उत्तराखंड के दिव्यांग – 22.30 रुपये