Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUKPSC Patwari, Lekhpal: 8 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें क्वालीफाइंग मार्क्स के...

UKPSC Patwari, Lekhpal: 8 जनवरी को होगी परीक्षा, जानें क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में


UKPSC Patwari Minimum Qualifying Marks 2022-23:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) उत्तराखंड के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बता दें, एडमिट कार्ड 29 दिसंबर 2022 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर जारी किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह यहां जानें- कैटेगरी वाइज न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में।

एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक

इन पदों पर निकली थी परीक्षा

पटवारी- 391 पद

लेखपाल- 172 पद

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स और पिछले वर्ष के कट-ऑफ को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के कठिनाई के स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं।

यूकेपीएससी पटवारी लेखपाल परीक्षा के लिए कट-ऑफ स्कोर आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर परिणाम की घोषणा के समय जारी किया जाता है।

यहां जानें- UKPSC पटवाली लेखपास 2023 न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स

कैटेगरी-  पास प्रतिशत

जनरल – 45%

ओबीसी- 45%

एससी – 35%

एसटी- 35%

जानें- पटवारी पद के लिए कैसा होगा फिजिकल टेस्ट

पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़-  60 मिनट में 07 किलोमीटर

महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़- 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई- 168 सेंटीमीटर

महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई- 152 सेंटीमीटर

पर्वतीय मूल के उम्मीदवारों को- 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी।

पुरूष उम्मीदवारों के लिए सीना (फुलने के दौरान)- 84 सेंटीमीटर  जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य  होगा।

पर्वतीय मूल के उम्मीदवारों को – 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है।

महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन- 45 किलोग्राम

लेखपाल पद के लिए फिजिुकल टेस्ट

पुरूष उम्मीदवारों के लिए दौड़- 60 मिनट में 07 किलोमीटर

महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़- 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर

 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments