Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUKPSC PCS : उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव, स्थानीय...

UKPSC PCS : उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव, स्थानीय युवाओं को होगा फायदा


ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा में अब दो नए स्थानीय विषय भी होंगे। कार्मिक विभाग ने यह फाइल मुख्यमंत्री के अनुमोदन को भेज दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा में दो नए विषय शामिल करने पर पिछले साल से विचार चल रहा था। भाजपा नेता रविंद्र जुगरान इस बाबत मुख्यमंत्री से मिले थे। आयोग ने पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर कमेटियां बनाकर प्रस्ताव तैयार किया और कुछ दिनों पहले ही कार्मिक विभाग को भेजा। 

अब अपर मुख्य सचिव-कार्मिक आनंदबर्धन ने फाइल सीएम की मंजूरी को भेज दी है। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में स्थानीय स्तर पर दो प्रश्न-पत्र शामिल किए गए हैं। इससे भविष्य में होने वाली पीसीएस परीक्षा में आठ प्रश्न पत्र हो जाएंगे। जो दो नए प्रश्न पत्र होंगे, उनमें पहला इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं बोली-भाषा पर, जबकि दूसरा उत्तराखंड का राजनीतिक इतिहास, बड़े आंदोलन, ख्यातिलब्ध हस्तियां और सरकारी योजनाओं पर आधारित होगा। आयोग ने यूपी लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है।

स्थानीय अभ्यर्थियों को लाभ

इस पाठ्यक्रम में दो नए विषय शामिल किए जाने से स्थानीय सामान्य अभ्यर्थियों के चयन में इजाफा होने की उम्मीद है। दरअसल, मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्रों में अभी तक उत्तराखंड से जुड़े कम सवाल होने से स्थानीय अभ्यर्थी बाकियों से मेरिट में पिछड़ जाते थे। इस वजह से वे साक्षात्कार तक नहीं पहुंच पाते थे। अब उनके चयन के मौके बढ़ सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments